चिक्कबल्लापुर (कर्नाटक): हाल ही में बेलगावी में एक महिला के साथ हुए अमानवीय हमले की तरह ही एक घटना चिक्कबल्लापुर जिले में भी हुई है. प्रेम में डूबे एक युवक और युवती भाग गए और इससे नाराज होकर युवती के परिवार ने कथित तौर पर युवक के घर पर हमला कर दिया और उसके माता-पिता के साथ मारपीट की, मामला दर्ज किया गया है.
यह घटना गुडीबंदे तालुक के दबर्ती गांव में हुई. एक युवक और युवती एक-दूसरे से प्यार करते हैं और घर से भागकर शादी कर ली. इससे गुस्साए युवती के परिवार ने कथित तौर पर युवक के घर पर हमला कर दिया और उसके माता-पिता के साथ मारपीट की.
युवक और युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे. रविवार को दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली. सोमवार दोपहर जब युवती के परिजनों को शादी की जानकारी हुई तो वे भड़क गए और कथित तौर पर युवक के माता-पिता पर हमला कर दिया.
युवक की मां और पिता घायल हो गए और उनका इलाज गुडीबांडे सार्वजनिक अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवती के परिजनों पर हमला इस बात से नाराज होकर किया गया कि उसके माता-पिता ने उन्हें घर से भागने में सहयोग दिया था. गुडीबांडे थाना पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया. इस संबंध में गुडीबांडे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.