प्रयागराजः शहर के चकिया स्थित अतीक अहमद के आवास पर ईद के मौके पर सन्नाटा पसरा रहा. कभी इस घर पर ईद के मौके पर दिनभर लोगों का तांता लगा रहता था. पुलिस ने यहां अतीक के घर और ऑफिस को जमींदोज कर दिया है. कोई भी अतीक अहमद को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
प्रयागराज समेत पूरे देश और प्रदेश में से ईद का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को गले मिलकर सेवइयां खिलाकर बधाई दे रहे हैं. वहीं, प्रयागराज का चकिया इलाका जहां हर एक चेहरे पर खौफ देखा जा सकता है. पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. इक्का-दुक्का लोग ही आते जाते दिखाई दे रहे हैं.
अतीक अहमद के चकिया स्थित घर की तो वहां पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. एक समय था जब अतीक का साम्राज्य कायम था तब यहां पर सुबह से शाम तक लोगों का तांता बधाई देने के लिए लगा रहता था. जुमे की नमाज के बाद से ही इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात है. साथ ही शांति के लिए पीस कमेटी की बैठक पहले ही बुलाकर कर ली गई. चकिया में पुलिस ने पैदल मार्च भी किया.
एक समय था जब करैली से लेकर चकिया इलाका ईद के त्यौहार के दिन लोगों से भरा रहता था. लोग एक दूसरे को बधाइयां देते नजर आते थे लेकिन अतीक अहमद और अशरफ कि हत्या के बाद इलाके में खौफ नजर आया. अतीक का घर और कार्यालय दोनों ही जमींदोज हो चुके हैं. बता दें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है. उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.
ये भी पढ़ेंः अलकायदा के नाम से अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट