गंगटोक : सिक्किम सरकार ने कोविड-19 संबंधी हालात के मद्देनजर बृहस्पतिवार को यहां सभी सामाजिक, धार्मिक तथा मनोरंजक गतिविधियों पर एक महीने के लिए रोक लगा दी. अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में विवाह समारोह, पूजा समेत मेल-मिलाप के कार्यक्रमों पर अगले 30 दिनाें तक पाबंदी रहेगी. धार्मिक स्थलों और अन्य संस्थानों में भी लोगों के जाने पर पूरी तरह से रोक होगी.
सिक्किम में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमण दर करीब 20 फीसदी थी. यहां की 60 फीसदी से अधिक वयस्क आबादी को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें : Corona Update: 24 घंटे में करीब 40 हजार काेराेना के नए केस
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान पुलिस वाहनों के लिए सम-विषय नियम लागू रहेगी.