ETV Bharat / bharat

Sun In Capricorn : पुत्र की राशि में सूर्यदेव के गोचर से इन राशियों को मिलेगा दोस्तों का साथ और धन-सम्मान - ग्रह गोचर

सूर्यदेव लगभग 30 दिन तक एक ही राशि में संचरण करते हैं. वर्तमान में ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह तुला राशि में भ्रमण कर रहे हैं. सूर्य राशि परिवर्तन Makar Sankranti 2023 के साथ ही सूर्य कालपुरुष की कुंडली में 10वें भाव में गोचर करेंगे. आइये जानते हैं , सूर्य के मकर राशि ( Sun in Capricorn 15 January 2023 ) में गोचर का राशियों पर असर. Makar Sankranti rashifal . Sun transit effect . Surya rashi parivartan .

significance of Surya rashi parivartan prediction
मकर संक्रांति
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 6:51 AM IST

मकर संक्रान्ति 15 जनवरी 2023 सूर्य राशि परिवर्तन के दिन सूर्य उदय होने से पहले स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अर्घ्य देते समय सूर्यदेव की ओर न देखकर जल प्रवाह में सूर्य की किरणों की ओर देखें. अक्षत, गुड़, गंगाजल और कुमकुम के साथ तांबे के लोटे से अर्घ्य अर्पित करें. अर्घ्य देने के पश्चात सूर्यदेव से अपनी गलतियों की क्षमा मांगनी चाहिए. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्य ग्रह पद, पिता, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, आंखो तथा हड्डियों आदि के करक हैं. सूर्य ग्रह के मकर राशि में भ्रमण का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं. Makar Sankranti 2023 rashifal . Surya rashi parivartan . सूर्य राशि परिवर्तन . Sun Transit in Capricorn . सूर्य मकर राशि में

मेष :
सूर्य आज से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. यह समय आपको अपनी जिम्मेदारी का अहसास करवाएगा. आप अपना काम समय पर कर पाएंगे. कार्यालय में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. उपाय- रोजाना भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.

वृषभ :
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से आपको भाग्य का साथ मिलेगा, फिर भी सफलता के लिए अतिरिक्त मेहनत लगेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी भी काम से पहले बड़ों का आशीर्वाद जरूर लें. उपाय- पिता के चरण स्पर्श करके अपना काम शुरू करें.

मिथुन :
सूर्य का मकर राशि में प्रवेश आपको यात्रा पर लेकर जा सकता है. इस दौरान आपको वाहन का उपयोग सावधानी से करें. आपको बाहर खाने से बचना होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

कर्क :
मकर संक्रांति से सूर्य मकर राशि में रहेंगे. यह समय आपके लिए थोड़ा ध्यान रखने वाला रहेगा. स्वास्थ्य के कारण आपको खर्च भी उठाना पड़ेगा. जीवनसाथी के साथ या बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद भी उभर कर आएंगे. उपाय- गाय को रोजाना गुड़ खिलाएं.

सिंह :
सूर्य के मकर राशि में आने से आपकी आय पर इसका असर दिखेगा. आय और व्यय में संतुलन बनाना मुश्किल होगा. इस दौरान आप जॉब बदलने के इच्छुक हो सकते हैं. शत्रु पक्ष कमजोर रहेगा. उपाय - भगवान सूर्य को रोजाना अर्घ्य दें.

कन्या :
मकर संक्रांति से एक महीने तक का समय आपके व्यवसाय के लिए अच्छा रहेगा. आपको नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. संतान से जुड़े किसी भी काम में आपको समस्या आएगा. इस दौरान आप बच्चों की खुशी का भी ध्यान रखें. मांगलिक काम में शामिल होने की संभावना बनेगी. उपाय - गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें.

तुला :
सूर्य के मकर राशि में जाने से समय आपके लिए थोड़ा उलझन भरा रहेगा. आपका मन भटकेगा. जमीन से जुड़े काम में भी देरी संभव होगी. इस दौरान आपको किसी बड़े निवेश से बचना होगा. उपाय - रोजाना सूर्य नमस्कार करें. जरूरतमंदों को दान करें.

वृश्चिक :
मकर राशि में सूर्य का जाने से अगले एक महीने तक आपके भाई-बहनों से आपके संबंध खराब रहेंगे. आप घर में बुजुर्गों के सेहत की चिंता करें. हालांकि इस दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. कठिन कार्य को करने के काबिल बनेंगे. उपाय - गरीबों को गेहूं का दान करें.

धनु :
सूर्य के मकर राशि में जाना आपके लिए सामान्य फलदायक होगा. इस दौरान आपकी वाणी भी उग्र रह सकती है. परिवारजनों के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. उपाय- रोजाना सूर्य के किसी एक मंत्र का जाप करें.

मकर :
सूर्य अब एक महीने तक आपकी राशि में रहेंगे. यह समय आपको गुस्सैल और अति आत्मविश्वासी बनाएगा. अति आत्मविश्वास से बनता काम बिगाड़ लेंगे. बिजनेस पार्टनर के साथ आपके मतभेद बढ़ सकते हैं. उपाय- रोजाना भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.

कुम्भ :
सूर्य का मकर राशि में आ जाना आपके लिए अच्छा समय लेकर आएगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. शत्रुपक्ष कमजोर होगा. विदेश यात्रा से संबंधित काम पूरा होगा. उपाय- माता-पिता का आशीर्वाद लेकर कोई भी काम शुरू करें.

मीन :
सूर्य का मकर राशि में प्रवेश आपके लिए सामान्य से अच्छा रहेगा. आपकी आय बढ़ेगी. समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. संतान से संबंधित चिंता दूर होगी. हालांकि इस दौरान अपने प्रेम जीवन में अहंकार लाने से बचें. उपाय : आदित्यहृदय स्तोत्र का का पाठ करें

सुख-समृद्धि और सूर्य देव की प्रसन्नता
जानते हैं कि मकर संक्रांति पर सुबह उठकर क्या करें और कौन-कौन से उपाय करें, जिससे धन की वर्षा हो और सूर्य देव भी प्रसन्न रहें. स्नान के पश्चात तांबे के लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें लाल पुष्प, लाल चन्दन, तिल आदि डालकर 'ॐ घृणि सूर्याय नमः' मन्त्र का जप करते हुए सूर्य को अर्घ्य दें. अर्घ्य देते समय आपकी दृष्टि गिरते हुए जल में प्रतिबिंबित सूर्य की किरणों पर होनी चाहिए. भविष्य पुराण के अनुसार सूर्यनारायण का पूजन करने वाला व्यक्ति प्रज्ञा, मेधा तथा सभी समृद्धियों से संपन्न होता हुआ चिरंजीवी होता है. यदि कोई व्यक्ति सूर्य की मानसिक आराधना भी करता है तो वह समस्त व्याधियों से रहित होकर सुखपूर्वक जीवन व्यतीत करता है.

मकर संक्रान्ति पुण्य काल मुहूर्त : Makar Sankranti 2023 Date And Time
मकर संक्रांति नए साल 2023 का पहला पर्व है. इसकी तिथि को लेकर हर वर्ष संशय बना रहता है. प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र के मुताबिक, नए साल 2023 में मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य देव मकर राशि (Sun Transit in capricorn ) में प्रवेश करेंगे, इसलिए मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल शनिवार 14 जनवरी की रात 8 बजकर 57 मिनट पर सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अनुसार मकर संक्रांति 14 जनवरी को लगेगी, लेकिन मान्यताओं की मानें तो हर पर्व उदयातिथि में मनाया जाता है. इसी वजह से मकर संक्रांति का पर्व अगले दिन रविवार 15 जनवरी 2023 को होगा.

पुण्य लाभ के लिए दान करें
पदमपुराण के अनुसार ''उत्तरायण या दक्षिणायण आरम्भ होने के दिन जो पुण्य कर्म किया जाता है, वह अक्षय (Makar sankranti daan) होता है. मान्यता है कि मकर संक्रांति पर सूर्य की साधना और इनसे संबंधित दान करने से सारे शनि जनित दोष दूर हो जाते हैं. इस समय किया हुआ तर्पण दान और देव पूजन अक्षय होता है. इस दिन ऊनी कपड़े, कम्बल, तिल और गुड़ से बने व्यंजन व खिचड़ी दान करने का से सूर्य नारायण एवं शनि की कृपा प्राप्त होती है. Makar Sankranti 2023 .

Makar Sankranti 2023: राज्यों में इस तरह मनाई जाती है मकर संक्रांति, खास हैं दक्षिण भारत की परंपराएं

मकर संक्रान्ति 15 जनवरी 2023 सूर्य राशि परिवर्तन के दिन सूर्य उदय होने से पहले स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अर्घ्य देते समय सूर्यदेव की ओर न देखकर जल प्रवाह में सूर्य की किरणों की ओर देखें. अक्षत, गुड़, गंगाजल और कुमकुम के साथ तांबे के लोटे से अर्घ्य अर्पित करें. अर्घ्य देने के पश्चात सूर्यदेव से अपनी गलतियों की क्षमा मांगनी चाहिए. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्य ग्रह पद, पिता, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, आंखो तथा हड्डियों आदि के करक हैं. सूर्य ग्रह के मकर राशि में भ्रमण का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं. Makar Sankranti 2023 rashifal . Surya rashi parivartan . सूर्य राशि परिवर्तन . Sun Transit in Capricorn . सूर्य मकर राशि में

मेष :
सूर्य आज से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. यह समय आपको अपनी जिम्मेदारी का अहसास करवाएगा. आप अपना काम समय पर कर पाएंगे. कार्यालय में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. उपाय- रोजाना भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.

वृषभ :
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से आपको भाग्य का साथ मिलेगा, फिर भी सफलता के लिए अतिरिक्त मेहनत लगेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी भी काम से पहले बड़ों का आशीर्वाद जरूर लें. उपाय- पिता के चरण स्पर्श करके अपना काम शुरू करें.

मिथुन :
सूर्य का मकर राशि में प्रवेश आपको यात्रा पर लेकर जा सकता है. इस दौरान आपको वाहन का उपयोग सावधानी से करें. आपको बाहर खाने से बचना होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

कर्क :
मकर संक्रांति से सूर्य मकर राशि में रहेंगे. यह समय आपके लिए थोड़ा ध्यान रखने वाला रहेगा. स्वास्थ्य के कारण आपको खर्च भी उठाना पड़ेगा. जीवनसाथी के साथ या बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद भी उभर कर आएंगे. उपाय- गाय को रोजाना गुड़ खिलाएं.

सिंह :
सूर्य के मकर राशि में आने से आपकी आय पर इसका असर दिखेगा. आय और व्यय में संतुलन बनाना मुश्किल होगा. इस दौरान आप जॉब बदलने के इच्छुक हो सकते हैं. शत्रु पक्ष कमजोर रहेगा. उपाय - भगवान सूर्य को रोजाना अर्घ्य दें.

कन्या :
मकर संक्रांति से एक महीने तक का समय आपके व्यवसाय के लिए अच्छा रहेगा. आपको नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. संतान से जुड़े किसी भी काम में आपको समस्या आएगा. इस दौरान आप बच्चों की खुशी का भी ध्यान रखें. मांगलिक काम में शामिल होने की संभावना बनेगी. उपाय - गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें.

तुला :
सूर्य के मकर राशि में जाने से समय आपके लिए थोड़ा उलझन भरा रहेगा. आपका मन भटकेगा. जमीन से जुड़े काम में भी देरी संभव होगी. इस दौरान आपको किसी बड़े निवेश से बचना होगा. उपाय - रोजाना सूर्य नमस्कार करें. जरूरतमंदों को दान करें.

वृश्चिक :
मकर राशि में सूर्य का जाने से अगले एक महीने तक आपके भाई-बहनों से आपके संबंध खराब रहेंगे. आप घर में बुजुर्गों के सेहत की चिंता करें. हालांकि इस दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. कठिन कार्य को करने के काबिल बनेंगे. उपाय - गरीबों को गेहूं का दान करें.

धनु :
सूर्य के मकर राशि में जाना आपके लिए सामान्य फलदायक होगा. इस दौरान आपकी वाणी भी उग्र रह सकती है. परिवारजनों के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. उपाय- रोजाना सूर्य के किसी एक मंत्र का जाप करें.

मकर :
सूर्य अब एक महीने तक आपकी राशि में रहेंगे. यह समय आपको गुस्सैल और अति आत्मविश्वासी बनाएगा. अति आत्मविश्वास से बनता काम बिगाड़ लेंगे. बिजनेस पार्टनर के साथ आपके मतभेद बढ़ सकते हैं. उपाय- रोजाना भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.

कुम्भ :
सूर्य का मकर राशि में आ जाना आपके लिए अच्छा समय लेकर आएगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. शत्रुपक्ष कमजोर होगा. विदेश यात्रा से संबंधित काम पूरा होगा. उपाय- माता-पिता का आशीर्वाद लेकर कोई भी काम शुरू करें.

मीन :
सूर्य का मकर राशि में प्रवेश आपके लिए सामान्य से अच्छा रहेगा. आपकी आय बढ़ेगी. समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. संतान से संबंधित चिंता दूर होगी. हालांकि इस दौरान अपने प्रेम जीवन में अहंकार लाने से बचें. उपाय : आदित्यहृदय स्तोत्र का का पाठ करें

सुख-समृद्धि और सूर्य देव की प्रसन्नता
जानते हैं कि मकर संक्रांति पर सुबह उठकर क्या करें और कौन-कौन से उपाय करें, जिससे धन की वर्षा हो और सूर्य देव भी प्रसन्न रहें. स्नान के पश्चात तांबे के लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें लाल पुष्प, लाल चन्दन, तिल आदि डालकर 'ॐ घृणि सूर्याय नमः' मन्त्र का जप करते हुए सूर्य को अर्घ्य दें. अर्घ्य देते समय आपकी दृष्टि गिरते हुए जल में प्रतिबिंबित सूर्य की किरणों पर होनी चाहिए. भविष्य पुराण के अनुसार सूर्यनारायण का पूजन करने वाला व्यक्ति प्रज्ञा, मेधा तथा सभी समृद्धियों से संपन्न होता हुआ चिरंजीवी होता है. यदि कोई व्यक्ति सूर्य की मानसिक आराधना भी करता है तो वह समस्त व्याधियों से रहित होकर सुखपूर्वक जीवन व्यतीत करता है.

मकर संक्रान्ति पुण्य काल मुहूर्त : Makar Sankranti 2023 Date And Time
मकर संक्रांति नए साल 2023 का पहला पर्व है. इसकी तिथि को लेकर हर वर्ष संशय बना रहता है. प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र के मुताबिक, नए साल 2023 में मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य देव मकर राशि (Sun Transit in capricorn ) में प्रवेश करेंगे, इसलिए मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल शनिवार 14 जनवरी की रात 8 बजकर 57 मिनट पर सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अनुसार मकर संक्रांति 14 जनवरी को लगेगी, लेकिन मान्यताओं की मानें तो हर पर्व उदयातिथि में मनाया जाता है. इसी वजह से मकर संक्रांति का पर्व अगले दिन रविवार 15 जनवरी 2023 को होगा.

पुण्य लाभ के लिए दान करें
पदमपुराण के अनुसार ''उत्तरायण या दक्षिणायण आरम्भ होने के दिन जो पुण्य कर्म किया जाता है, वह अक्षय (Makar sankranti daan) होता है. मान्यता है कि मकर संक्रांति पर सूर्य की साधना और इनसे संबंधित दान करने से सारे शनि जनित दोष दूर हो जाते हैं. इस समय किया हुआ तर्पण दान और देव पूजन अक्षय होता है. इस दिन ऊनी कपड़े, कम्बल, तिल और गुड़ से बने व्यंजन व खिचड़ी दान करने का से सूर्य नारायण एवं शनि की कृपा प्राप्त होती है. Makar Sankranti 2023 .

Makar Sankranti 2023: राज्यों में इस तरह मनाई जाती है मकर संक्रांति, खास हैं दक्षिण भारत की परंपराएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.