लुधियाना : पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष के एलान की सुगबुगाहट से पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध शुरू हो गया है. पंजाब कांग्रेस में पिछले कई महीनों से जारी वाक युद्ध का असर अब जमीनी स्तर पर भी महसूस किया जा रहा है, जिसके चलते सिद्धू के पोस्टर फाड़ दिए गए हैं.
सिद्धू के समर्थक जसराज ग्रेवाल ने कल रात दुगरी इलाके में 'बब्बर शेर एक और वही' शीर्षक से नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी के पोस्टर लगाए थे, जिन्हें फाड़ दिया गया. नवजोत सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थक आमने-सामने थे और एक दूसरे के खिलाफ पोस्टर लगा रहे थे.
पंजाब कांग्रेस में सिद्धू की नई जिम्मेदारियों की औपचारिक घोषणा से पहले कुछ लोगों ने उनके पोस्टर फाड़ दिए. जसराज ग्रेवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे.
पढ़ें- पंजाब : कैप्टन की बढ़ी नाराजगी, सोनिया को लिख डाली चिट्ठी
उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टरों को फाड़ने वाले लोग उन्हें जानते थे लेकिन नाम नहीं बताना चाहते थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने चाहे कितने भी पोस्टर फाड़ दिए हों, वह नवजोत सिंह सिद्धू के पक्ष में पोस्टर लगाना जारी रखेंगे क्योंकि केवल नवजोत सिद्धू ही पंजाब के युवाओं का समर्थन कर सकते हैं और इसलिए वह उनका समर्थन कर रहे हैं.
पढ़ें- सोनिया से मिले सिद्धू, पंजाब की राजनीति पर सस्पेंस बरकरार