ETV Bharat / bharat

शाह को सिद्धारमैया की दो टूक, बोले- गरीबों को चावल की आपूर्ति में 'नफरत की राजनीति' न हो - politics of hate

कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलकर राज्य की 'अन्न भाग्य' योजना के लिए चावल की आपूर्ति की बात की. इस पर शाह ने सिद्धारमैया से कहा है कि वह संबंधित केंद्र मंत्री से बात करेंगे. इस पर सिद्धारमैया ने कहा कि यहां कोई नफरत से भरी राजनीति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह योजना गरीबों को चावल की आपूर्ति करने के लिए है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 2:04 PM IST

नई दिल्ली/बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष राज्य को चावल की आपूर्ति का मुद्दा उठाते हुए उन्हें दो टूक शब्दों में कहा कि इस मामले में 'नफरत की राजनीति' नहीं होनी चाहिए क्योंकि 'अन्न भाग्य' योजना गरीबों के लिए है. मुख्यमंत्री ने बुधवार रात शाह से मुलाकात की और राज्य की 'अन्न भाग्य' योजना के लिए चावल की आपूर्ति के संबंध में चर्चा की. 'अन्न भाग्य' योजना के तहत बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड धारक परिवारों के प्रत्येक सदस्य को पांच किलोग्राम अतिरिक्त चावल प्रदान किए जाते हैं.

सिद्धारमैया ने कहा, "मैंने कल रात अमित शाह से मुलाकात की. मैंने उन्हें अवगत कराया कि एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) चावल की आपूर्ति के लिए पहले राजी हो गया था और उसने इस संबंध में पत्र भी भेजा लेकिन अचानक अगले ही दिन उसने कहा कि वह चावल की आपूर्ति नहीं कर सकता. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मामले में राजनीति की गई है. यहां कोई नफरत से भरी राजनीति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह योजना गरीबों को चावल की आपूर्ति करने के लिए है."

पढ़ें : Amit Shah Visits Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह, दुर्ग में करेंगे जनसभा को संबोधित

उन्होंने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा, "शाह ने मुझसे कहा कि वह संबंधित केंद्र मंत्री से बात करेंगे और उन्हें इस बारे में बताएंगे." सिद्धारमैया और उनके मंत्री पिछले कुछ दिनों से केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह कांग्रेस को चुनावी वादे पूरे करने में 'विफल' करने के लिए साजिश रच रही है. कांग्रेस अपने चुनावी वादे के मुताबकि एक जुलाई से 'अन्न भाग्य' योजना शुरू करने जा रही है. हालांकि, इसके लिए उसे भारतीय खाद्य निगम से पर्याप्त मात्रा में चावल नहीं मिला है. इस बीच, सिद्धारमैया ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से राज्य के लिए आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) की दो और बटालियन देने का अनुरोध भी किया है. उन्होंने कहा, "राज्य को दो बटालियन दी गई हैं. दो और बटालियन राज्य को दी जानी चाहिए। मैंने इसकी मांग की है."

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली/बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष राज्य को चावल की आपूर्ति का मुद्दा उठाते हुए उन्हें दो टूक शब्दों में कहा कि इस मामले में 'नफरत की राजनीति' नहीं होनी चाहिए क्योंकि 'अन्न भाग्य' योजना गरीबों के लिए है. मुख्यमंत्री ने बुधवार रात शाह से मुलाकात की और राज्य की 'अन्न भाग्य' योजना के लिए चावल की आपूर्ति के संबंध में चर्चा की. 'अन्न भाग्य' योजना के तहत बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड धारक परिवारों के प्रत्येक सदस्य को पांच किलोग्राम अतिरिक्त चावल प्रदान किए जाते हैं.

सिद्धारमैया ने कहा, "मैंने कल रात अमित शाह से मुलाकात की. मैंने उन्हें अवगत कराया कि एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) चावल की आपूर्ति के लिए पहले राजी हो गया था और उसने इस संबंध में पत्र भी भेजा लेकिन अचानक अगले ही दिन उसने कहा कि वह चावल की आपूर्ति नहीं कर सकता. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मामले में राजनीति की गई है. यहां कोई नफरत से भरी राजनीति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह योजना गरीबों को चावल की आपूर्ति करने के लिए है."

पढ़ें : Amit Shah Visits Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह, दुर्ग में करेंगे जनसभा को संबोधित

उन्होंने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा, "शाह ने मुझसे कहा कि वह संबंधित केंद्र मंत्री से बात करेंगे और उन्हें इस बारे में बताएंगे." सिद्धारमैया और उनके मंत्री पिछले कुछ दिनों से केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह कांग्रेस को चुनावी वादे पूरे करने में 'विफल' करने के लिए साजिश रच रही है. कांग्रेस अपने चुनावी वादे के मुताबकि एक जुलाई से 'अन्न भाग्य' योजना शुरू करने जा रही है. हालांकि, इसके लिए उसे भारतीय खाद्य निगम से पर्याप्त मात्रा में चावल नहीं मिला है. इस बीच, सिद्धारमैया ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से राज्य के लिए आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) की दो और बटालियन देने का अनुरोध भी किया है. उन्होंने कहा, "राज्य को दो बटालियन दी गई हैं. दो और बटालियन राज्य को दी जानी चाहिए। मैंने इसकी मांग की है."

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.