श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार सुबह कश्मीर घाटी के 4 जिलों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को लेकर दर्ज एक मामले के तहत की गई. एजेंसी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एसआईए कश्मीर ने मंगलवार को कुपवाड़ा, अनंतनाग, पुलवामा और श्रीनगर में 6 स्थानों पर छापेमारी की. उन्होंने कहा कि पुलिस थाना एसआईए-सीआईके में सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर अवैध और अलगाववादी गतिविधियों के संबंध में दर्ज केस ( केस संख्या 05/2023) में चल रही जांच के तहत ये छापेमारी की गई.
एसआईए ने बयान में कहा कि एसआईए ने यह मामला देश में स्थित सोशल मीडिया संगठनों के खिलाफ दर्ज किया गया था, जो विदेशी संगठनों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं. ये सोशल मीडिया संगठन आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं. प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि एसआईए अधिकारियों का सुबह-सुबह तलाशी अभियान चलाने का उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अलगाववादी और भारत विरोधी भावनाओं को फैलाने में शामिल व्यक्तियों और समूहों को बेनकाब करना था.
बयान में कहा गया है कि पहचानी गई संस्थाओं पर आतंकवादी गतिविधियों को उकसाने और समर्थन करने सहित अपने नापाक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए विदेशी साझेदारों के साथ काम करने का संदेह है. बयान के अनुसार, ये संगठन सरकारी कर्मचारियों को भी निशाना बना रहे हैं. उन्हें सरकारी काम को पूरा करने में बाधा डाल रहे हैं. एजेंसी के बयान में कहा गया है कि छापे के दौरान जब्त किए गए बहुत सारे डिजिटल और भौतिक साक्ष्य जैसे मोबाइल फोन, सिम कार्ड आदि का गहन विश्लेषण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें |
ताकि आरोपी व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ एक मजबूत केस बनाया जा सके. उसके बाद कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.