Watch: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी कीं मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें - राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें
अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की आज की ताजा तस्वीरें ट्रस्ट ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर डाली है. मंदिर में फर्स्ट फ्लोर का काम चल रहा है.
अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में अनवरत चल रहे भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य की दिशा में उत्तरोत्तर प्रगति हो रही है. गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट पर मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें अपडेट की गई है. आज सुबह अपडेट की गई इन तस्वीरों में फर्स्ट फ्लोर के निर्माण के लिए पिलर खड़े करने के कार्य को दर्शाया गया है. बता दें कि अभी तक 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण कार्य शुरू कराए जाने के बाद बुनियाद भरने के अलावा ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सुबह मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपडेट की हैं. कुल 6 तस्वीरों के जरिए मंदिर निर्माण की ताजा स्थिति के बारे में राम भक्तों को अवगत कराया गया है. इससे पूर्व ग्राउंड फ्लोर पर चल रहे निर्माण कार्य में भगवान राम लला का गर्भग्रह बनकर तैयार हो चुका है. इसके अलावा मंदिर के चारों तरफ रिटेनिंग वॉल का काम जारी है.
जनवरी 2024 में प्रस्तावित भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जनवरी से पहले से ही इस आयोजन से जुड़े तमाम कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. वहीं, अतिथियों के आने को लेकर भी उनके रहने, खाने और ठहरने की व्यवस्था में ट्रस्ट जुटा हुआ है.
यह भी पढ़ें: 1.91 करोड़ विद्यार्थियों को CM योगी ने दिए 1200 रुपए, ड्रेस व स्टेशनरी के लिए अभिभावकों के खाते में भेजे पैसे