ETV Bharat / bharat

मथुरा में जन्माष्टमी पर लगा श्रद्धालुओं का तांता, लाइट्स की चमक से जगमगा रहे मंदिर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के जश्न में पूरा मथुरा डूबा नजर आ रहा है. मथुरा के लगभग सभी मंदिरों में जय कन्हैया लाल की गूंज सुनाई दे रही है. इस मौके पर मंदिरों को रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया गया है. वहीं, श्रद्धालु पूजा-पाठ कर बड़े धूमधाम से बाल गोपाल का जन्मदिन मना रहे हैं.

ईटीवी भारत
मथुरा में जन्माष्टमी
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 10:27 AM IST

मथुरा. 'नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की...' अपने नटखट कन्हैया का जन्म उत्सव मनाने के लिए बृजवासी अतुल्य नजर आ रहे हैं. आज मध्य रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का प्रकट उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दी जन्माष्टमी मनाने के लिए आज शाम 4:00 बजे मथुरा पहुंच रहे हैं. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. गौरतलब है कि मंदिर प्रांगण से लेकर पूरे शहर में झिलमिलाती लाइटें के साथ विशेष तैयारियां की गई हैं.

मथुरा में जन्मभूमि मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता.

जन्माष्टमी महोत्सव
भगवान श्रीकृष्ण का 5249वां प्रकट उत्सव मनाने के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. आज मध्य रात्रि 12:00 बजे श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर के साथ देशभर में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. मंदिर परिसर में जन्मोत्सव के दौरान घंटा घड़ियाल मृदंग और शंख की ध्वनि सुनाई देगी. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन और भगवान के प्रकट उत्सव के साक्षी बनेंगे.

विशेष लाइटों से सजी कृष्ण की नगरी
जन्माष्टमी पर्व को लेकर नगर निगम और ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा मंदिर परिसर के साथ नगरी भी सजा दी गई है. लेजर लाइटओं के साथ रंग-बिरंगे नजारे देखने को मिले हैं तो वहीं शहर के सभी चौराहों पर सजावट की गई है बस इंतजार है तो अपने नटखट कन्हैया के जन्म उत्सव का.

श्रद्धालुओं की लंबी कतारें
जन्म भूमि मंदिर परिसर के पास दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है. गुरुवार की देर रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें जन्मभूमि मंदिर के गेट नंबर 1, 2, 3 पर देखी जा रही है सभी एक ही नारा लगा रहे हैं 'जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी'.

कृष्ण के प्रकट उत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने 10 दिन पूर्व ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी. क्योंकि जन्माष्टमी पर्व पर हर साल 20 से 25 लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंचते हैं. जिला प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. पीएसी, पुलिस बल, आरएएफ की कंपनियां तैनात की गई है. वहीं, संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं.

इसे भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम योगी ने दी बधाई, आज जाएंगे मथुरा

मथुरा. 'नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की...' अपने नटखट कन्हैया का जन्म उत्सव मनाने के लिए बृजवासी अतुल्य नजर आ रहे हैं. आज मध्य रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का प्रकट उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दी जन्माष्टमी मनाने के लिए आज शाम 4:00 बजे मथुरा पहुंच रहे हैं. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. गौरतलब है कि मंदिर प्रांगण से लेकर पूरे शहर में झिलमिलाती लाइटें के साथ विशेष तैयारियां की गई हैं.

मथुरा में जन्मभूमि मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता.

जन्माष्टमी महोत्सव
भगवान श्रीकृष्ण का 5249वां प्रकट उत्सव मनाने के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. आज मध्य रात्रि 12:00 बजे श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर के साथ देशभर में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. मंदिर परिसर में जन्मोत्सव के दौरान घंटा घड़ियाल मृदंग और शंख की ध्वनि सुनाई देगी. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन और भगवान के प्रकट उत्सव के साक्षी बनेंगे.

विशेष लाइटों से सजी कृष्ण की नगरी
जन्माष्टमी पर्व को लेकर नगर निगम और ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा मंदिर परिसर के साथ नगरी भी सजा दी गई है. लेजर लाइटओं के साथ रंग-बिरंगे नजारे देखने को मिले हैं तो वहीं शहर के सभी चौराहों पर सजावट की गई है बस इंतजार है तो अपने नटखट कन्हैया के जन्म उत्सव का.

श्रद्धालुओं की लंबी कतारें
जन्म भूमि मंदिर परिसर के पास दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है. गुरुवार की देर रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें जन्मभूमि मंदिर के गेट नंबर 1, 2, 3 पर देखी जा रही है सभी एक ही नारा लगा रहे हैं 'जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी'.

कृष्ण के प्रकट उत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने 10 दिन पूर्व ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी. क्योंकि जन्माष्टमी पर्व पर हर साल 20 से 25 लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंचते हैं. जिला प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. पीएसी, पुलिस बल, आरएएफ की कंपनियां तैनात की गई है. वहीं, संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं.

इसे भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम योगी ने दी बधाई, आज जाएंगे मथुरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.