ETV Bharat / bharat

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : विश्व भर में ISKCON 1-20 अगस्त तक 50 से अधिक कार्यक्रम करेगा आयोजित - इस्कॉन

इस्कॉन की ओर से दुनियाभर में 1-20 अगस्त तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया जाएगा. ये पहली बार होगा, जब इस्कॉन की ओर से बड़े आकार में जन्माष्टमी मनायी जाएगी.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 5:24 PM IST

विशाखापट्टनम : इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) की ओर से पहली बार विश्व भर में बड़े आकार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया जाएगा. आयोजकों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की विशिष्टता को दुनियाभर के लोगों तक पहुंचाने के लिए एक से 20 अगस्त तक इस विशाल समारोह का आयोजन करने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि सात महाद्वीपों के 80 देशों के लोग इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं.

जानकारी के मुतबाकि, इन समारोहों के हिस्से के रूप में 50 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रमों के 300 से अधिक उप-श्रेणियां रहेंगी. कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें चार माह से लेकर 80 साल के आयु तक के लोग भाग ले सकते हैं. आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क देने की जरूरत नहीं है. इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को बस इतना करना होगा कि वे अपनी पसंद के किसी भी विषय पर वीडियो बनाकर उसे संगठन तक ऑनलाइन भेजें.

आयोजकों का सुझाव है कि दुनियाभर में कोई भी किसी भी समय, कहीं भी, अपनी पसंद का कोई भी वीडियो बना और भेज सकता है. उन वीडियो की जांच की जाएगी और समारोह के अंतिम दिन पर विजेताओं की घोषणा की जाएगी. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार सहित प्रमाण पत्र दिया जाएगा. वहीं, इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.

इस कार्यक्रम से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए उन्होंने फोन नंबर- 8919717982, 9701839381 पर कॉल करने का अनुरोध किया है. cmkdasa@gmail.com पर भी मेल कर उनसे संपर्क कर सकते हैं.

विशाखापट्टनम : इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) की ओर से पहली बार विश्व भर में बड़े आकार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया जाएगा. आयोजकों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की विशिष्टता को दुनियाभर के लोगों तक पहुंचाने के लिए एक से 20 अगस्त तक इस विशाल समारोह का आयोजन करने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि सात महाद्वीपों के 80 देशों के लोग इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं.

जानकारी के मुतबाकि, इन समारोहों के हिस्से के रूप में 50 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रमों के 300 से अधिक उप-श्रेणियां रहेंगी. कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें चार माह से लेकर 80 साल के आयु तक के लोग भाग ले सकते हैं. आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क देने की जरूरत नहीं है. इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को बस इतना करना होगा कि वे अपनी पसंद के किसी भी विषय पर वीडियो बनाकर उसे संगठन तक ऑनलाइन भेजें.

आयोजकों का सुझाव है कि दुनियाभर में कोई भी किसी भी समय, कहीं भी, अपनी पसंद का कोई भी वीडियो बना और भेज सकता है. उन वीडियो की जांच की जाएगी और समारोह के अंतिम दिन पर विजेताओं की घोषणा की जाएगी. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार सहित प्रमाण पत्र दिया जाएगा. वहीं, इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.

इस कार्यक्रम से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए उन्होंने फोन नंबर- 8919717982, 9701839381 पर कॉल करने का अनुरोध किया है. cmkdasa@gmail.com पर भी मेल कर उनसे संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.