प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस को नैनी सेंट्रल जेल से भी एक ऐसा वीडियो मिला है, जिससे पता चलता है कि नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक अहमद का दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद भी उमेश पाल की हत्या की पूरी प्लानिंग में शामिल था. उमेश पाल की हत्या से पहले शूटरों ने जिस तरह से बरेली जेल जाकर खालिद अजीम उर्फ अशरफ से मुलाकात की थी. उसी तरह से बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर गुलाम और सदाकत एक साथ नैनी सेंट्रल जेल में अली अहमद से मिलने से गए थे.
पुलिस की तरफ से हाल ही में 8 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है. इसमें साजिश में शामिल आरोपी सदाकत का नाम भी है. सदाकत के खिलाफ यह भी आरोप है कि वह नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद के बेटे अली अहमद से मिलने शूटरों के साथ गया था. जहां पर सभी ने मिलकर पूरी प्लानिंग में कहीं कोई कोर कसर न छूट जाए इस तरह की योजना बनाई थी. यही नहीं अली पर यह भी आरोप है कि वो भी जेल से पूरे प्लान में शामिल था. इसके साथ ही फेस टाइम ऐप के जरिए घटनाक्रम की निगरानी करने के साथ ही निर्देश भी देता था.
बरेली जेल में अशरफ से मिलने भी गए थे शूटर
नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद के बेटे अली से मिलने के लिए शूटर उसी तरह से गए थे, जैसे शूटर बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ से मिलने से गए थे. अशरफ से मिलने के लिए असद, सदाकत, अरमान, ग़ुलाम, विजय चौधरी उर्फ उस्मान, बमबाज गुड्डू मुस्लिम सहित अन्य लोग मिलने गए थे. इन सभी की जेल में मिलाई नियमों के विपरीत कराई जाती थी. 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या से पहले 12 फरवरी को सारे शूटर बरेली जेल में अशरफ से मिलने गए थे. जहां पर उमेश पाल की हत्या से जुड़ा तानाबाना बुना गया था.
नैनी सेंट्रल जेल से मिले फुटेज से हुआ खुलासा
अतीक अहमद के बेटे अली से मिलने के लिए नैनी सेंट्रल जेल में शूटर ग़ुलाम के साथ ही बमबाज गुड्डू मुस्लिम और सदाकत एक साथ गए हुए थे. उस दौरान गुड्डू बमबाज हाथ में झोला लेकर अतीक अहमद के बेटे से मिलने गया था. बताया जाता है कि झोले में गुड्डू मुस्लिम खाने पीने का सामान और अन्य वस्तुएं लेकर गया था. इसको अतीक अहमद के बेटे अली को दिया गया था. उमेश पाल की हत्या से पहले अली से मिलने गए इन शूटरों की मिलाई का खुलासा जेल के सीसीटीवी फुटेज से हुआ है. बताया जा रहा है कि शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में जिन 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. उसी में जेल में अली से मिलाई करने गए इन शूटरों के बारे में जिक्र किया गया है. इसके साथ ही साक्ष्य के रूप में वीडियो व फोटो कोर्ट में दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में 12वीं के छात्र की हत्या, एक हजार रुपये के लिए दोस्त ने उतारा मौत के घाट