कोयंबटूर: तमिलनाडु के कोयंबटूर में कृषि फसलों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में धर्मपुरी क्षेत्र में पकड़े गए मैग्ना हाथी (वयस्क नर हाथी जिसके दांत नहीं होते) को 5 फरवरी को अन्नामलाई टाइगर रिजर्व के तापसीलिप वन क्षेत्र में छोड़ा गया था. इसके बाद 6 तारीख को वह मैग्ना हाथी जंगल से निकल गया, वहां से नीचे आया और चेतुमदई सहित क्षेत्र में घूमता रहा. मैग्ना हाथी जो पेरूर क्षेत्र में गया था, उसे एक एनेस्थीसिया के इंजेक्शन द्वारा पकड़ लिया गया था.
फिर कुछ देर के बाद, वे फिर से हाथी को वालपराई के बगल में मनामपल्ली मन्त्री मट्टम नामक वन क्षेत्र में ले जाया गया. अब ताजा मामले में यह हाथी कोयम्बटूर वापस आ गया और इस दौरान वह मधुकरई के पास ट्रेन की पटरी पर अचानक ही रुक गया. इस दौरान तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन जो केरल जा रही थी, वहां से गुजर रही थी. लेकिन वहां मधुकरई वन विभाग ने तेजी से कार्रवाई की और पटाखों की आवाज से हाथी को कुछ ही सेकेंड्स में ट्रैक से हटा दिया.
इस कार्रवाई के चलते हाथी की जान बच गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. उस सीन में वन विभाग पटरियों पर खड़े मैग्ना हाथी को दूसरी तरफ भगाने की भरसक कोशिश करता नजर आ रहा है और ट्रेन आते ही हाथी का ट्रैक से नीचे कूद कर अपनी जान बचाकर भाग जाने का सीन किसी फिल्मी सीन की तरह दिखाई दे रहा है. हालांकि अब वन विभाग उस हाथी को एक फिर पकड़ने की कोशिश कर रहा है.