शिवपुरी। कहते हैं गरीबी इंसान से बहुत कुछ करा देती, जो वह करना भी नहीं चाहता और जब बात अपने बच्चों को ख्वाइशों की हो तो कोई भी पिता और मां कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है. हालात इंसान से कुछ भी करा देते हैं, ऐसा ही कुछ नजारा मध्य प्रदेश के शिवपुरी में देखने मिला. जहां एक पिता हालात के चलते चोर बन गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पिता अपने बच्चे को कुछ तोहफा देना चाहता था, लेकिन पैसे न होने के चलते उसने अस्पताल में मोबाइल फोन चोरी कर लिया. पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
अस्पताल से चुराया मरीज का मोबाइल: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती एक मरीज का मोबाइल एक शख्स चोरी कर रहा था, तभी मरीज के परिजनों ने उसे चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. अस्पताल में मौजूद लोगों ने उस मोबाइल चोर के साथ मारपीट भी कर दी. अस्पताल स्टाफ सहित परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस शख्स को पब्लिक के कब्जे में देकर पूछताछ शुरू कर दी.
लोगों ने शख्स की पिटाई कर दी: जानकारी के मुताबिक राजेश श्रीवास्तव अस्पताल भर्ती रहकर 4 दिन अपना इलाज करा रहा था. जहां गुरुवार को राजेश का लगभग 15 से 20000 रुपए का का मोबाइल उसकी पलंग के पास चार्ज पर लगा हुआ था. इस दौरान उसका मोबाइल चोरी हो गया. अस्पताल के वार्ड में मौजूद लोगों ने मोबाइल चोरी करते हुए युवक को रंगे पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट भी कर दी.
बेटे को जन्मदिन था, मजबूरी में मोबाइल चुराया: वहीं जब लोगों ने चोरी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि "मेरा नाम बृजेश धाकड़ है, मैं गोपालपुर का रहने वाला हूं. मुझे आज पैसों की बहुत जरुरत थी, क्योंकि मेरे बेटे का आज जन्मदिन है. अस्पताल के दो युवकों से मेरी बात खून बेचने को लेकर हुई थी. मैं अस्पताल में अपना खून बेचने आया हुआ था. जब मुझे वो दो लड़के खून खरीदने वाले नहीं मिले, तो मैंने पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए मरीज के पलंग से मोबाइल चोरी कर लिया. बस मेरा यह कसूर है, मैं कोई चोर नहीं हूं. फिलहाल कोतवाली पुलिस मोबाइल चोर को पड़कर अपने साथ थाने ले गई है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.