शिवमोगा (कर्नाटक): शिवमोगा के डोड्डापेट पुलिस स्टेशन में साढ़े आठ साल के एक लड़के ने बुधवार को एक घंटे के लिए पुलिस इंस्पेक्टर का काम संभाला. इस दौरान उसके आदेश पर सभी पुलिसकर्मियों ने न केवल काम किया बल्कि उसके पुलिस स्टेशन पहुंचने पर सलामी भी दी. बताया जाता है कि अजान खान नाम के साढ़े आठ साल के बच्चे को जन्म से ही दिल की बीमारी है. कक्षा एक में पढ़ने वाले अजान की इच्छा थी कि वह पुलिस इंस्पेक्टर की ड्यूटी निभाए. इस पर अजान के माता-पिता ने शिवमोगा एसपी मिथुन कुमार से मिले और अपने बेटे की स्थिति के बारे में जानकारी दी. इसके बाद अजान को एक घंटे के लिए पुलिस इंस्पेक्टर बनाने का निर्णय लिया गया. शिवमोगा जिले के इतिहास में पहली बार किसी बच्चे ने एक पुलिस अधिकारी के रूप में कर्तव्य निभाया है.
वहीं वर्दी में थाना पहुंचने पर अजान का एसपी मिथुन कुमार ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके बाद अजान थाने के अंदर जाकर कुर्सी पर बैठ गया और थाने के स्टाफ को बुलाकर रूल कॉल कराई. इतना ही नहीं अजान ने थाने में रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए और विभिन्न आईपीसी अधिनियमों के बारे में जानकारी ली. इसी क्रम में उसने कर्मचारियों को बुलाकर उनसे विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी ली. अजान ने थाने में चारों ओर घूमकर सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया.
इस दौरान एक महिला कांस्टेबल ने एक दिन की छुट्टी मांगी तो अजान ने कारण पूछा और इसके बाद उसे दो दिन की छुट्टी दे दी. थाने के पीआई अंजन कुमार ने अजान को पुलिसकर्मियों के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी. गौरतलब है कि अजान खान शिवमोगा में उरुगादुर के तबरेज खान और नगमा के दूसरा बेटा है. वह जन्म से ही हृदय रोग से पीड़ित है. अज़ान का जब जन्म हुआ तो उसका दिल छोटा था. कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी उसे ठीक नहीं किया जा सका. वर्तमान में अजान का सह्याद्रि नारायण हृदयालय, शिवमोगा में इलाज चल रहा है. हालांकि अज़ान खान शिवमोगा का रहने वाला है लेकिन उनका परिवार वर्तमान में बालेहोन्नूर में रहता है.
वहीं पुलिस इंस्पेक्टर बनने के बाद अजान ने कहा कि मैं एक पुलिसकर्मी बनना चाहता था. मैंने ये बात अपने पिता को बताई. अजान ने एसपी मिथुन कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि मैं पुलिस स्टेशन आया और कार्य कर सका. इसीक्रम में एसपी मिथुन कुमार ने बताया कि बच्चे के माता-पिता ने मुझे बताया कि लड़का दिल संबंधी बीमारी से पीड़ित है. इसके बाद अजान को मानवता के नाते एक घंटे के लिए पुलिसकर्मी के रूप में अपना कर्तव्य निभाने की अनुमति दी गई. उसे पुलिस जीप से थाने लाया गया. इसके बाद हमारे पुलिसकर्मियों ने उसे सलामी दी और उसे अंदर लाया गया. साथ ही उसे कर्तव्य निभाने में उसकी मदद की. उन्होंने कहा कि अजान पुलिस स्टेशन आकर बहुत खुश हुआ, ऐसा उसकी इच्छा के लिए किया गया.
दूसरी तरफ अजान के पिता तबरेज खान ने कहा कि उनके बेटे को दिल से जुड़ी बीमारी है. उन्होंने कहा कि यह समस्य तब सामने आई जब वह तीन साल का था. बाद में जब उसकी मेडिकल जांच की गई तो पता चला कि उसके दिल का आधा हिस्सा ही बचा है. उसके लिए दिल का ऑपरेशन कर बदलाव करने की बात डॉक्टरों ने कही. साथ ही डॉक्टरों ने कहा कि अगर उसकी उम्र के लड़कों का दिल और अंग मिल जाएं तो ऑपरेशन किया जा सकता है. उन्होंने बेटे की मदद करने के लिए एसपी मिथुन कुमार के प्रति धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें- Sivasagar student DC: असम में शिवसागर के जिले का आयुक्त बना 10वीं कक्षा का छात्र