रांचीः शिव शिष्य परिवार के संस्थापक साहब श्री हरींद्रानंद का निधन हो गया(sahab harindranand passed away in ranchi ). रांची के पारस अस्पताल में उन्होंने देर रात 3 बजे अंतिम सांस ली. धुर्वा स्थित उनके आवास पर आज शाम 5 बजे तक आम लोगों के दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा जायेगा. उनके निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ेंः शिव शिष्य परिवार के संस्थापक साहब श्री हरींद्रानंद को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती
बता दें कि शिव शिष्य परिवार के संस्थापक साहब श्री हरींद्रानंद(shiv shishya pariwar founder sahab harindranand ) को दिल का दौरा पड़ने के बाद गंभीर स्थिति में रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया (sahab harindranand suffered heart attack). जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही थी. डॉक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें आइसीयू में रखा. इलाज के दौरान शनिवार देर रात तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली(sahab harindranand passed away in ranchi).
बता दें कि बाबा हरींद्रानंद के बीमार पड़ने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में देश भर से अनुयायी पारस अस्पताल पहुंचने लगे थे. हर कोई उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेना चाह रहा था. जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी और सीने में तेज दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद गुरुवार सुबह उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बायपास सर्जरी या एंजियोप्लास्टि की बाद कही थी. डॉक्टरों का कहना था कि साहब श्री हरींद्रानंद जी का कार्डिएक एंजाइम बढ़ा हुआ है और इसी कारण उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई.
बता दें कि शिव शिष्य परिवार(shiv shishya pariwar) लोगों को आध्यात्मिक आंदोलन से जोड़ता है. पूरे देश में शिव शिष्य परिवार के लाखों अनुयायी हैं. ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में इनकी मंडली चलती है. बता दें हरींद्रानंद बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थी. वो झारखंड सरकार में संयुक्त सचिव के पद से रिटायर हुए थे. उन्होंने शिव आज भी गुरु हैं, का आह्वान किया, लाखों लो उनके इस आध्यात्मिक आंदोलन से जुड़ते चले गए.