ETV Bharat / bharat

मुंबई एयरपोर्ट पर अडाणी ग्रुप का साइनबोर्ड, शिवसैनिकों ने की तोड़फोड़

मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर लगे अडाणी समूह के साइनबोर्ड (Adani signboard) में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. वह एयरपोर्ट पर साइनबोर्ड लगाने से नाराज थे.

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 5:39 PM IST

शिवसैनिकों ने की तोड़फोड़
शिवसैनिकों ने की तोड़फोड़

मुंबई : शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के पास लगे अडाणी साइनबोर्ड (Adani signboard) में तोड़फोड़ की. इस एयरपोर्ट का संचालन अडाणी ग्रुप के पास है.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने साइन बोर्ड को नुकसान पहुंचाया है. उनका आरोप है कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाता है, लेकिन यहां अडाणी समूह का साइन बोर्ड लगा दिया गया, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

साइनबोर्ड तोड़ा
साइनबोर्ड तोड़ा

वहीं, हवाई अड्डे के प्रवक्ता का कहना है कि CSMIA की ब्रांडिंग या टर्मिनल पर स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उनका कहना है कि CSMIA में ब्रांडिंग भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के मानदंडों और दिशानिर्देशों के अनुपालन में है. अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लि (AAHL) बड़े पैमाने पर विमानन समुदाय के हित में सरकार द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना जारी रखेगा.

गौरतलब है कि बीते दिनों अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लि. (एएएचएल) द्वारा मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का प्रबंधन अपने हाथ में लिया गया था. इसके बाद एएएचएल का मुख्यालय यहां से अहमदाबाद स्थानांतरित करने की अटकलें थीं. इस पर कांग्रेस ने निशाना साधा था. कांग्रेस का कहना था कि यह मुंबई के महत्व को जानबूझकर कम करने का प्रयास है.

कांग्रेस के बयान के बाद अडाणी समूह ने आश्वस्त किया था कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तथा निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का मुख्यालय मुंबई में ही रहेगा.

पढ़ें- एएएचएल मुख्यालय शिफ्ट करने को लेकर आरोप और सफाई का दौर

समूह की हवाईअड्डा कारोबार की प्रमुख कंपनी तथा अडाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एएएचएल ने पिछले सप्ताह जीवीके समूह से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (मायल) का प्रबंधन संभाला था.

मुंबई : शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के पास लगे अडाणी साइनबोर्ड (Adani signboard) में तोड़फोड़ की. इस एयरपोर्ट का संचालन अडाणी ग्रुप के पास है.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने साइन बोर्ड को नुकसान पहुंचाया है. उनका आरोप है कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाता है, लेकिन यहां अडाणी समूह का साइन बोर्ड लगा दिया गया, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

साइनबोर्ड तोड़ा
साइनबोर्ड तोड़ा

वहीं, हवाई अड्डे के प्रवक्ता का कहना है कि CSMIA की ब्रांडिंग या टर्मिनल पर स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उनका कहना है कि CSMIA में ब्रांडिंग भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के मानदंडों और दिशानिर्देशों के अनुपालन में है. अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लि (AAHL) बड़े पैमाने पर विमानन समुदाय के हित में सरकार द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना जारी रखेगा.

गौरतलब है कि बीते दिनों अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लि. (एएएचएल) द्वारा मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का प्रबंधन अपने हाथ में लिया गया था. इसके बाद एएएचएल का मुख्यालय यहां से अहमदाबाद स्थानांतरित करने की अटकलें थीं. इस पर कांग्रेस ने निशाना साधा था. कांग्रेस का कहना था कि यह मुंबई के महत्व को जानबूझकर कम करने का प्रयास है.

कांग्रेस के बयान के बाद अडाणी समूह ने आश्वस्त किया था कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तथा निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का मुख्यालय मुंबई में ही रहेगा.

पढ़ें- एएएचएल मुख्यालय शिफ्ट करने को लेकर आरोप और सफाई का दौर

समूह की हवाईअड्डा कारोबार की प्रमुख कंपनी तथा अडाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एएएचएल ने पिछले सप्ताह जीवीके समूह से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (मायल) का प्रबंधन संभाला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.