ETV Bharat / bharat

VIDEO : 'गुंडागर्दी' की हद, शिवसेना के इस नेता ने कहा- 'बाग में किया नैन मटक्का, तो फिर गिरेगी गाज'

अश्लील हरकत ( Obscenity ) करने वालों को सबक सिखाने के लिए शिवसेना के एक नेता ने धमकी दी है. उसने कहा कि सरसों और चमेली का तेल 'पिलाकर' मंदिर में डंडों का पूजन किया है. Valentine Day को लेकर शिवसेना ने 14 फरवरी को अभियान चलाने की चेतावनी दी है. साथ ही सार्वजनिक जगहों पर डंडे लेकर तैनात रहने की बात कही है. Shiv Sena warning on valentine day.

Shiv Sena Bajrang Dal WARNING ON VALENTINE DAY
शिवसेना - वैलेंटाइन डे का विरोध
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 6:21 AM IST

शिवसेना - वैलेंटाइन डे का विरोध

सागर : कल 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे को लेकर यंग-जेनरेशन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर कपल्स उत्साह के साथ सेलिब्रेशन के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ हर साल की तरह हिंदूवादी संगठनों ने वैलेंटाइन डे के विरोध का ऐलान कर दिया है. रविवार को शिवसेना ने दंड पूजन ( डंडा पूजन ) का आयोजन किया है. शिव सैनिकों ने चेतावनी दी है कि Valentine Day के मौके पर शिवसैनिक शहर में सभी सार्वजनिक स्थानों पर डंडे के साथ तैनात रहेंगे और जो भी भारतीय संस्कृति के विपरीत वैलेंटाइन डे पर अश्लील हरकत करता हुआ नजर आएगा तो उसे डंडों से सबक सिखाएंगे.

शिवसेना - वैलेंटाइन डे का विरोध

इस मंदिर में हुआ दंड पूजन : Pehlwan Baba Temple Dand Pujan
हर साल की तरह इस साल भी वैलेंटाइन डे के विरोध को लेकर शिवसेना ने Pehlwan Baba Temple में दंड पूजन का आयोजन किया. शिवसेना के उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ( Pappu Tiwari Shiv Sena Deputy State Chief ) के नेतृत्व में आयोजित दंड पूजन में विधि-विधान से डंडों के लिए सरसों और चमेली का तेल 'पिलाया' गया. गौरतलब है कि शिवसेना हर साल Valentine Day का पाश्चात्य संस्कृति के नाम पर विरोध करती आई है और वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाले लोगों का विरोध करती है. इसी कड़ी में Dand Pujan के साथ शिवसेना ने चेतावनी जारी की है कि वैलेंटाइन डे के दिन कोई भी अश्लीलता फैलाता या आपत्तिजनक स्थिति ( Obscenity or objectionable position or Valgarity ) में नजर आया, तो शिवसेना के डंडे से 'पूजन' करेंगे.

Shiv Sena warning on valentine day
शिवसेना - वैलेंटाइन डे का विरोध

शिवसेना का 'तर्क'
Shiv Sena Deputy Chief Pappu Tiwari ने कहा कि वैलेंटाइन डे को हम भारत का त्यौहार नहीं मानते हैं और भारत में किसी विदेशी पर्व की जरूरत नहीं है. इसलिए वैलेंटाइन डे पर ऐसे लव जिहादियों ( Love Jihadis ) को सबक सिखाने के लिए डंडो का सरसों और चमेली के तेल से पूजन किया है. पप्पू तिवारी ने कहा कि हम लव जिहादियों को चेतावनी देते हैं कि वैलेंटाइन डे पर Obscene acts और आपत्तिजनक स्थिति में नजर आएंगे, तो हम उन्हें डंडे से सबक सिखाएंगे. जिला अध्यक्ष Deepak Lodhi के नेतृत्व में शहर के पिकनिक स्पॉट, पब्लिक सपोर्ट, रेस्टोरेंट और होटल पर शिव सैनिक तैनात रहेंगे और जो भी अश्लील हरकत ( Vulgarity ) करता हुआ नजर आया, तो हमारे Shiv Sainik उन्हें डंडे से सबक सिखाएंगे.

Valentine Day के लिए सागर पुलिस भी तैयार
ASP Vikram Singh Kushwaha ( एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ) का कहना है कि वैलेंटाइन डे को लेकर कई संगठनों ने चेतावनी जारी की है. पुलिस ने भी वैलेंटाइन डे को लेकर तैयारी कर ली है. सादी वर्दी में पुलिस भी ऐसी जगहों पर तैनात रहेगी, जहां वैलेंटाइन डे के नाम पर उपद्रव या अश्लीलता जैसी स्थिति बन सकती है. शहर के तमाम रेस्टोरेंट होटल स्थानों पर भी पुलिस की तैनाती की जाएगी. जहां तक शिवसेना और दूसरे संगठनों की चेतावनी का सवाल है, तो शांति व्यवस्था बनाए रखने पर फोकस करेगी. ना तो वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाने दी जाएगी और ना ही विरोध के नाम पर शांति व्यवस्था भंग होने दी जाएगी.

अपने पार्टनर के साथ इन जगहों पर मनाएं वैलेंटाइन डे, ऐसे बनाएं दिन को खास, करें प्यार का इजहार


Disclaimer: ETV Bharat किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करता है. हमारा मकसद सिर्फ सत्यापित खबरें आप तक पहुंचाना है.

शिवसेना - वैलेंटाइन डे का विरोध

सागर : कल 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे को लेकर यंग-जेनरेशन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर कपल्स उत्साह के साथ सेलिब्रेशन के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ हर साल की तरह हिंदूवादी संगठनों ने वैलेंटाइन डे के विरोध का ऐलान कर दिया है. रविवार को शिवसेना ने दंड पूजन ( डंडा पूजन ) का आयोजन किया है. शिव सैनिकों ने चेतावनी दी है कि Valentine Day के मौके पर शिवसैनिक शहर में सभी सार्वजनिक स्थानों पर डंडे के साथ तैनात रहेंगे और जो भी भारतीय संस्कृति के विपरीत वैलेंटाइन डे पर अश्लील हरकत करता हुआ नजर आएगा तो उसे डंडों से सबक सिखाएंगे.

शिवसेना - वैलेंटाइन डे का विरोध

इस मंदिर में हुआ दंड पूजन : Pehlwan Baba Temple Dand Pujan
हर साल की तरह इस साल भी वैलेंटाइन डे के विरोध को लेकर शिवसेना ने Pehlwan Baba Temple में दंड पूजन का आयोजन किया. शिवसेना के उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ( Pappu Tiwari Shiv Sena Deputy State Chief ) के नेतृत्व में आयोजित दंड पूजन में विधि-विधान से डंडों के लिए सरसों और चमेली का तेल 'पिलाया' गया. गौरतलब है कि शिवसेना हर साल Valentine Day का पाश्चात्य संस्कृति के नाम पर विरोध करती आई है और वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाले लोगों का विरोध करती है. इसी कड़ी में Dand Pujan के साथ शिवसेना ने चेतावनी जारी की है कि वैलेंटाइन डे के दिन कोई भी अश्लीलता फैलाता या आपत्तिजनक स्थिति ( Obscenity or objectionable position or Valgarity ) में नजर आया, तो शिवसेना के डंडे से 'पूजन' करेंगे.

Shiv Sena warning on valentine day
शिवसेना - वैलेंटाइन डे का विरोध

शिवसेना का 'तर्क'
Shiv Sena Deputy Chief Pappu Tiwari ने कहा कि वैलेंटाइन डे को हम भारत का त्यौहार नहीं मानते हैं और भारत में किसी विदेशी पर्व की जरूरत नहीं है. इसलिए वैलेंटाइन डे पर ऐसे लव जिहादियों ( Love Jihadis ) को सबक सिखाने के लिए डंडो का सरसों और चमेली के तेल से पूजन किया है. पप्पू तिवारी ने कहा कि हम लव जिहादियों को चेतावनी देते हैं कि वैलेंटाइन डे पर Obscene acts और आपत्तिजनक स्थिति में नजर आएंगे, तो हम उन्हें डंडे से सबक सिखाएंगे. जिला अध्यक्ष Deepak Lodhi के नेतृत्व में शहर के पिकनिक स्पॉट, पब्लिक सपोर्ट, रेस्टोरेंट और होटल पर शिव सैनिक तैनात रहेंगे और जो भी अश्लील हरकत ( Vulgarity ) करता हुआ नजर आया, तो हमारे Shiv Sainik उन्हें डंडे से सबक सिखाएंगे.

Valentine Day के लिए सागर पुलिस भी तैयार
ASP Vikram Singh Kushwaha ( एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ) का कहना है कि वैलेंटाइन डे को लेकर कई संगठनों ने चेतावनी जारी की है. पुलिस ने भी वैलेंटाइन डे को लेकर तैयारी कर ली है. सादी वर्दी में पुलिस भी ऐसी जगहों पर तैनात रहेगी, जहां वैलेंटाइन डे के नाम पर उपद्रव या अश्लीलता जैसी स्थिति बन सकती है. शहर के तमाम रेस्टोरेंट होटल स्थानों पर भी पुलिस की तैनाती की जाएगी. जहां तक शिवसेना और दूसरे संगठनों की चेतावनी का सवाल है, तो शांति व्यवस्था बनाए रखने पर फोकस करेगी. ना तो वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाने दी जाएगी और ना ही विरोध के नाम पर शांति व्यवस्था भंग होने दी जाएगी.

अपने पार्टनर के साथ इन जगहों पर मनाएं वैलेंटाइन डे, ऐसे बनाएं दिन को खास, करें प्यार का इजहार


Disclaimer: ETV Bharat किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करता है. हमारा मकसद सिर्फ सत्यापित खबरें आप तक पहुंचाना है.

Last Updated : Feb 14, 2023, 6:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.