ETV Bharat / bharat

शिवसेना सांसद संजय राउत की चेतावनी, बीजेपी के 3.5 नेता अब जेल में होंगे - संजय राउत की चेतावनी

महाराष्ट्र में बीजेपी की पुरानी सहयोगी शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि वह मंगलवार को शिवसेना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी का आरोपों का जवाब देंगे. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द ही बीजेपी साढ़े तीन नेताओं को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Sanjay Raut
Sanjay Raut
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 1:13 PM IST

मुंबई : पात्रा चावल भूमि घोटाले में ईडी की जांच के घेरे में आए शिवसेना सांसद ने सोमवार को बीजेपी को बर्बाद करने की धमकी दी है. संजय राउत ने दी चेतावनी दी है कि जल्द ही बीजेपी के 3.5 नेताओं को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. बीजेपी की तरफ से लगातार जा रहे आरोपों पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अब पानी सिर के ऊपर से बह रहा है. मंगलवार को मैं शिवसेना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और सभी को जवाब दूंगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'गिरफ्तार' किए जाने वाले सभी बीजेपी नेताओं के बारे में खुलासा किया जाएगा. इस दौरान पार्टी के अन्य पदाधिकारी, सभी विधायक और सांसद मौजूद होंगे.

संजय राउत ने कहा कि बीजेपी मुख्यमंत्री और पूरे ठाकरे परिवार की छवि खराब कर रही हैं, जिसका हम कल जवाब देंगे. हम उनकी धमकियों से नहीं डरते. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने ठाकरे परिवार का अपमान किया है. बीजेपी को यह याद रखना चाहिए कि महाराष्ट्र में भी एक सरकार है, जो कार्रवाई कर सकती है. उन्होंने चेतावनी दी कि अब हमारे कैबिनेट में मंत्री नहीं बल्कि बीजेपी के साढ़े तीन नेता जेल में होंगे और अनिल देशमुख बाहर होंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने राजनीतिक सीमाओं का उल्लंघन किया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेता आशीष शेलार, चंद्रकांत पाटिल और किरीट सोमैया कई मुद्दों पर शिवसेना सरकार पर हमला करते रहे हैं. वर्तमान में संजय राउत और उनका परिवार पात्रा चावल भूमि घोटाले में ईडी की जांच के दायरे में है.

शिवसेना सांसद संजय राउत की चेतावनी (वीडियो देखें)

शिवसेना सांसद संजय राउत पहले भी आरोप लगा चुके हैं कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. मंत्रियों और नेताओं को जेल में डालकर राज्य में मध्यावधि विधानसभा चुनावों के लिए मजबूर किया जा रहा है. जो नेता महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने के प्रस्ताव को ठुकराते हैं, उन्हें ईडी झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश करता है. शिवसेना नेता ने कहा कि हमाम में सब नंगे होते हैं. नींद उड़ गई है उनकी, जो करना है उखाड़ लिजिए, मैं डरनेवाला नहीं हूं. हमने बहुत बर्दाश्त किया, अब बर्बाद करेंगे. बीजेपी सारी मर्यादा खो चुकी है.

पढ़ें : तेलंगाना के सीएम KCR ने छेड़ा राफेल का मुद्दा, कहा- बीजेपी नेताओं को जरूर भेजेंगे जेल

मुंबई : पात्रा चावल भूमि घोटाले में ईडी की जांच के घेरे में आए शिवसेना सांसद ने सोमवार को बीजेपी को बर्बाद करने की धमकी दी है. संजय राउत ने दी चेतावनी दी है कि जल्द ही बीजेपी के 3.5 नेताओं को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. बीजेपी की तरफ से लगातार जा रहे आरोपों पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अब पानी सिर के ऊपर से बह रहा है. मंगलवार को मैं शिवसेना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और सभी को जवाब दूंगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'गिरफ्तार' किए जाने वाले सभी बीजेपी नेताओं के बारे में खुलासा किया जाएगा. इस दौरान पार्टी के अन्य पदाधिकारी, सभी विधायक और सांसद मौजूद होंगे.

संजय राउत ने कहा कि बीजेपी मुख्यमंत्री और पूरे ठाकरे परिवार की छवि खराब कर रही हैं, जिसका हम कल जवाब देंगे. हम उनकी धमकियों से नहीं डरते. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने ठाकरे परिवार का अपमान किया है. बीजेपी को यह याद रखना चाहिए कि महाराष्ट्र में भी एक सरकार है, जो कार्रवाई कर सकती है. उन्होंने चेतावनी दी कि अब हमारे कैबिनेट में मंत्री नहीं बल्कि बीजेपी के साढ़े तीन नेता जेल में होंगे और अनिल देशमुख बाहर होंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने राजनीतिक सीमाओं का उल्लंघन किया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेता आशीष शेलार, चंद्रकांत पाटिल और किरीट सोमैया कई मुद्दों पर शिवसेना सरकार पर हमला करते रहे हैं. वर्तमान में संजय राउत और उनका परिवार पात्रा चावल भूमि घोटाले में ईडी की जांच के दायरे में है.

शिवसेना सांसद संजय राउत की चेतावनी (वीडियो देखें)

शिवसेना सांसद संजय राउत पहले भी आरोप लगा चुके हैं कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. मंत्रियों और नेताओं को जेल में डालकर राज्य में मध्यावधि विधानसभा चुनावों के लिए मजबूर किया जा रहा है. जो नेता महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने के प्रस्ताव को ठुकराते हैं, उन्हें ईडी झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश करता है. शिवसेना नेता ने कहा कि हमाम में सब नंगे होते हैं. नींद उड़ गई है उनकी, जो करना है उखाड़ लिजिए, मैं डरनेवाला नहीं हूं. हमने बहुत बर्दाश्त किया, अब बर्बाद करेंगे. बीजेपी सारी मर्यादा खो चुकी है.

पढ़ें : तेलंगाना के सीएम KCR ने छेड़ा राफेल का मुद्दा, कहा- बीजेपी नेताओं को जरूर भेजेंगे जेल

Last Updated : Feb 14, 2022, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.