ETV Bharat / bharat

'जय श्री राम' के नारे से किसी को नाराज नहीं होना चाहिए : राउत - ममता भी करती हैं राम मे विश्वास

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि जय श्रीराम कोई राजनीतिक शब्द नहीं हैं. यह हमारे विश्वास की बात है और मुझे यकीन है कि ममता दीदी को भी भगवान राम में विश्वास है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के एक सम्पादकीय में यह भी कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों द्वारा 'जय श्री राम' का नारा लगाए जाने पर बनर्जी को नाराज नहीं होना चाहिए था.

sanjay
sanjay
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 3:08 PM IST

मुंबई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'जय श्री राम' के नारे लगने के बाद कार्यक्रम में बोलने से इनकार करने पर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि इस नारे से किसी को नाराज नहीं होना चाहिए. राउत ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि उन्हें यकीन है कि ममता बनर्जी को भी भगवान राम में विश्वास है.

उल्लेखनीय है कि शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 'जय श्रीराम' के नारे लगने के बाद ममता बनर्जी ने कार्यक्रम को संबोधित करने से इनकार कर दिया था. ममता ने कहा था कि ऐसा 'अपमान' स्वीकार नहीं है. राउत ने कहा कि देश में किसी को भी 'जय श्री राम' कहने से नाराज नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'जय श्री राम कहने से किसी की धर्मनिरपेक्षता खतरे में नहीं आएगी. हमारा मानना है कि भगवान राम देश का गौरव हैं.'

ममता भी करती हैं राम में विश्वास

राज्यसभा सांसद ने कहा कि जय श्री राम कोई राजनीतिक शब्द नहीं हैं. यह हमारे विश्वास की बात है और मुझे यकीन है कि ममता दीदी को भी भगवान राम में विश्वास है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के एक सम्पादकीय में यह भी कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों द्वारा 'जय श्री राम' का नारा लगाए जाने पर बनर्जी को नाराज नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अगर वह भी उनके साथ शामिल हो जाती, तो बात पूरी तरह पलट जाती. लेकिन हर कोई अपने 'वोट बैंक' को रिझाने में लगा है.

भाजपा ने पहचानी कमजोरी

कहा कि भाजपा ने बनर्जी की 'कमजोरी' पहचान ली है और विधानसभा चुनाव होने तक वह ऐसे संवेदनशील मुद्दों को भुनाती रहेगी. सम्पादकीय में अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर भी निशाना साधा और उस पर राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नीत पार्टी को मात देने के लिए तृणमूल नेताओं की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. सम्पादकीय में साथ ही यह भी कहा गया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के 18 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करना ममता बनर्जी के लिए चिंता की बात है.

यह भी पढ़ें-मुंबई : आजाद मैदान पहुंचे शरद पवार, किसान रैली को करेंगे संबोधित

उन्होंने कहा कि लेकिन ममता बनर्जी बंगाल की शेरनी हैं, जो हमेशा लड़ती आईं हैं और आगे भी लड़ाई जारी रखेंगी.

मुंबई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'जय श्री राम' के नारे लगने के बाद कार्यक्रम में बोलने से इनकार करने पर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि इस नारे से किसी को नाराज नहीं होना चाहिए. राउत ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि उन्हें यकीन है कि ममता बनर्जी को भी भगवान राम में विश्वास है.

उल्लेखनीय है कि शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 'जय श्रीराम' के नारे लगने के बाद ममता बनर्जी ने कार्यक्रम को संबोधित करने से इनकार कर दिया था. ममता ने कहा था कि ऐसा 'अपमान' स्वीकार नहीं है. राउत ने कहा कि देश में किसी को भी 'जय श्री राम' कहने से नाराज नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'जय श्री राम कहने से किसी की धर्मनिरपेक्षता खतरे में नहीं आएगी. हमारा मानना है कि भगवान राम देश का गौरव हैं.'

ममता भी करती हैं राम में विश्वास

राज्यसभा सांसद ने कहा कि जय श्री राम कोई राजनीतिक शब्द नहीं हैं. यह हमारे विश्वास की बात है और मुझे यकीन है कि ममता दीदी को भी भगवान राम में विश्वास है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के एक सम्पादकीय में यह भी कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों द्वारा 'जय श्री राम' का नारा लगाए जाने पर बनर्जी को नाराज नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अगर वह भी उनके साथ शामिल हो जाती, तो बात पूरी तरह पलट जाती. लेकिन हर कोई अपने 'वोट बैंक' को रिझाने में लगा है.

भाजपा ने पहचानी कमजोरी

कहा कि भाजपा ने बनर्जी की 'कमजोरी' पहचान ली है और विधानसभा चुनाव होने तक वह ऐसे संवेदनशील मुद्दों को भुनाती रहेगी. सम्पादकीय में अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर भी निशाना साधा और उस पर राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नीत पार्टी को मात देने के लिए तृणमूल नेताओं की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. सम्पादकीय में साथ ही यह भी कहा गया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के 18 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करना ममता बनर्जी के लिए चिंता की बात है.

यह भी पढ़ें-मुंबई : आजाद मैदान पहुंचे शरद पवार, किसान रैली को करेंगे संबोधित

उन्होंने कहा कि लेकिन ममता बनर्जी बंगाल की शेरनी हैं, जो हमेशा लड़ती आईं हैं और आगे भी लड़ाई जारी रखेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.