जम्मू : जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के भीमबेर गली इलाके में गुरुवार को एक सैन्य वाहन पर हुए आतंकवादी हमले में पांच जवान शहीद हो गए. इस घटना पर जम्मू में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने कड़ा विरोध जताया है. पाकिस्तान के झंडे और जैश-ए-मोहम्मद (जिसने हमले की जिम्मेदारी ली थी) के पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी संगठन पीएएफएफ के पुतले में आग लगा दी गई (Shiv Sena furious over attack on Indian soldiers).
पार्टी के राज्य प्रमुख मनीष साहनी के नेतृत्व में शिवसैनिक, रूप नगर, जम्मू में पार्टी कार्यालय के पास एकत्र हुए और जैश-ए-मोहम्मद के डमी संगठन PAFF और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए. इन्होंने भारतीय जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान पर एक मजबूत सैन्य हमले की वकालत की.
साहनी ने कहा कि पाकिस्तान को भारत ने तीन बार सीधे युद्ध में हराया है. भारत के खिलाफ साजिशें रचकर और कश्मीर में आतंकवाद को प्रायोजित कर पाकिस्तान गरीबी के कगार पर पहुंच गया है.
जहां खाने-पीने की चीजों की भी किल्लत के साथ कीमतें आसमान छू रही हैं. कंगाल हो चुका पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी डिफाल्टर होने की कगार पर खड़ा है. वह भारत से संबंध सुधारने की गुहार लगाता रहा है, लेकिन इन सबके बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
उठी पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग : साहनी ने कहा कि समय आ गया है कि केंद्र की मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी सैन्य कार्रवाई करके सबक सिखाए और पाकिस्तान के साथ सभी राजनीतिक, कूटनीतिक, मैत्रीपूर्ण और व्यापारिक संबंधों पर पूर्ण विराम लगाए. साहनी ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे सैनिकों की हत्या की है, उसके प्रतिनिधि बिलावल भुट्टो को भारत की धरती पर पैर नहीं रखने देना चाहिए.