ETV Bharat / bharat

जानेमाने संगीतकार नील नोंगकिरिन्ह का मुंबई में निधन, PM मोदी ने जताया शोक

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 11:48 PM IST

म्यूजिक ग्रुप शिलांग चैंबर क्वायर (एससीसी) के संस्थापक (Shillong Chamber Choir founder Neil Nongkynrih) और जानेमाने संगीतकार नील नोंगकिरिन्ह का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई में निधन (Neil Nongkirinh passes away in Mumbai) हो गया.

Shillong Chamber Choir founder Neil Nongkynrih dies
म्यूजिक ग्रुप शिलांग चैंबर क्वायर के संस्थापक नील नोंगकिरिन्ह का मुंबई में निधन

शिलांग: म्यूजिक ग्रुप शिलांग चैंबर क्वायर (एससीसी) के संस्थापक (Shillong Chamber Choir founder Neil Nongkynrih) और जानेमाने संगीतकार नील नोंगकिरिन्ह का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई में निधन (Neil Nongkirinh passes away in Mumbai) हो गया. वह 52 वर्ष के थे. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है.

एससीसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुंबई के रिलायंस अस्पताल में उनका निधन हो गया. नोंगकिरिन्ह ने करीब एक दशक पहले एक रियलिटी टीवी शो के बाद एससीसी को राष्ट्रीय ख्याति दिलायी थी.

म्यूजिक ग्रुप के एक प्रवक्ता ने एजेंसी से कहा कि नील और उनका दल पिछले तीन महीनों से मुंबई में था. उन्होंने कहा, 'उन्हें कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज शाम सर्जरी के बाद उनका निधन हो गया.' उन्होंने कहा कि मुंबई में सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही नील के पार्थिव शरीर को उनके घर वापस लाया जाएगा. उन्हें 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

नील ने लंदन के प्रतिष्ठित ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ़ म्यूज़िक एवं गिल्डहॉल स्कूल ऑफ़ म्यूज़िक से पढ़ाई की थी. वह इंग्लैंड में कई वर्षों तक संगीत कार्यक्रम पेश करने और शिक्षण के बाद 2001 में भारत आए तथा एससीसी की स्थापना की. एससीसी ने 2009 में प्रसिद्ध वियना ऑर्केस्ट्रा के साथ मिलकर कई संगीत कार्यक्रम पेश किए. एससीसी को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- नायडू ने लोगों और सरकार से टीकों को लेकर झिझक दूर करने के प्रयास का आह्वान किया

2011 में उनका क्रिसमस एल्बम देश में सबसे अधिक बिकने वाला गैर-फिल्मी एल्बम बन गया. एसीसी ने 2010 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और तत्कालीन प्रथम महिला मिशेल ओबामा के भारत यात्रा के दौरान कार्यक्रम पेश किया. वंदे मातरम के एससीसी संस्करण को भारतीय अंतरिक्ष रॉकेट चंद्रयान-2 के चंद्रमा पर उतरने के लाइव (सीधा) प्रसारण के दौरान बजाया गया था.

PM मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नील नोंगकिरिन्ह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी रचनात्मकता को हमेशा याद रखा जाएगा. मोदी ने ट्वीट किया, ‘नील नोंगकिरिन्ह शिलांग चैंबर क्वायर के कमाल के मेंटर (उस्ताद) रहे जिन्होंने उसे वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि दिलाई. मैंने भी उनकी कुछ कमाल की प्रस्तुतियां देखी हैं. वह हमें बहुत जल्दी छोड़ गए. उनकी रचनात्मकता को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.'(पीटीआई-भाषा)

शिलांग: म्यूजिक ग्रुप शिलांग चैंबर क्वायर (एससीसी) के संस्थापक (Shillong Chamber Choir founder Neil Nongkynrih) और जानेमाने संगीतकार नील नोंगकिरिन्ह का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई में निधन (Neil Nongkirinh passes away in Mumbai) हो गया. वह 52 वर्ष के थे. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है.

एससीसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुंबई के रिलायंस अस्पताल में उनका निधन हो गया. नोंगकिरिन्ह ने करीब एक दशक पहले एक रियलिटी टीवी शो के बाद एससीसी को राष्ट्रीय ख्याति दिलायी थी.

म्यूजिक ग्रुप के एक प्रवक्ता ने एजेंसी से कहा कि नील और उनका दल पिछले तीन महीनों से मुंबई में था. उन्होंने कहा, 'उन्हें कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज शाम सर्जरी के बाद उनका निधन हो गया.' उन्होंने कहा कि मुंबई में सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही नील के पार्थिव शरीर को उनके घर वापस लाया जाएगा. उन्हें 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

नील ने लंदन के प्रतिष्ठित ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ़ म्यूज़िक एवं गिल्डहॉल स्कूल ऑफ़ म्यूज़िक से पढ़ाई की थी. वह इंग्लैंड में कई वर्षों तक संगीत कार्यक्रम पेश करने और शिक्षण के बाद 2001 में भारत आए तथा एससीसी की स्थापना की. एससीसी ने 2009 में प्रसिद्ध वियना ऑर्केस्ट्रा के साथ मिलकर कई संगीत कार्यक्रम पेश किए. एससीसी को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- नायडू ने लोगों और सरकार से टीकों को लेकर झिझक दूर करने के प्रयास का आह्वान किया

2011 में उनका क्रिसमस एल्बम देश में सबसे अधिक बिकने वाला गैर-फिल्मी एल्बम बन गया. एसीसी ने 2010 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और तत्कालीन प्रथम महिला मिशेल ओबामा के भारत यात्रा के दौरान कार्यक्रम पेश किया. वंदे मातरम के एससीसी संस्करण को भारतीय अंतरिक्ष रॉकेट चंद्रयान-2 के चंद्रमा पर उतरने के लाइव (सीधा) प्रसारण के दौरान बजाया गया था.

PM मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नील नोंगकिरिन्ह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी रचनात्मकता को हमेशा याद रखा जाएगा. मोदी ने ट्वीट किया, ‘नील नोंगकिरिन्ह शिलांग चैंबर क्वायर के कमाल के मेंटर (उस्ताद) रहे जिन्होंने उसे वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि दिलाई. मैंने भी उनकी कुछ कमाल की प्रस्तुतियां देखी हैं. वह हमें बहुत जल्दी छोड़ गए. उनकी रचनात्मकता को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.'(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.