मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार में राष्ट्र का नेतृत्व करने की क्षमता है और वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के प्रमुख का पदभार संभाल सकते हैं.
राउत ने कहा कि 'पवार अनुभवी नेता हैं. उनकी राजनीतिक पारी को 50 वर्ष हो गए हैं. भविष्य की राजनीति में क्या होगा यह मैं नहीं बता सकता, लेकिन जो प्रयोग महाराष्ट्र में हुआ वह राष्ट्रीय स्तर पर भी हो सकता है.'
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा विधायक भारतीय जनता पार्टी के पास हैं, फिर भी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना मिलकर उसे टक्कर दे रही हैं.
पिछले कुछ दिनों से इस बात पर चर्चा हो रही है कि सोनिया गांधी के बाद यूपीए के अध्यक्ष का पदभार कौन संभालेगा. सबसे प्रबल दावेदारों में शरद पवार हैं.
पढ़ें-महाराष्ट्र में पवार के नाम पर होगी नई ग्रामीण विकास योजना
इस बीच महाराष्ट्र में नई ग्रामीण विकास योजना शुरू की गई है जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के नाम पर होगी. महा विकास आघाड़ी के मुख्य रचनाकार माने जाने वाले पवार 12 दिसंबर को 80 साल के हो जाएंगे.