ETV Bharat / bharat

बीजेपी के पूर्व सीएम शांता कुमार बोले: 'मनीष सिसोदिया ईमानदार लेकिन पार्टी के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए ऐसा किया होगा' - मनीष सिसोदिया हिंदी न्यूज़

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी के पूर्व सीएम शांता कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पूर्व सीएम शांता कुमार ने लिखा है कि मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम किया, लेकिन अब वे जेल की सलाखों के पीछे हैं. शांता कुमार ने मनीष सिसोदिया को यह कहते हुए क्लीन चिट भी दी कि सिसोदिया व्यक्तिगत रूप से पूरी तरह ईमानदार हैं, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि पार्टी और चुनाव के लिए धन जोड़ने के चलते ही उन्होंने ये सब किया होगा.

Shanta Kumar said on the arrest of Sisodia
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले शांता कुमार
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 3:03 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 3:09 PM IST

शिमला: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सोशल मीडिया के मंच पर प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए शांता कुमार ने कहा कि मनीष सिसोदिया की पहचान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली थी, लेकिन अब वे जेल में बंद हैं. शांता कुमार ने दुख जताया कि भारतीय लोकतंत्र में अब सदाचार के स्टेशन से चलने वाली गाड़ी की मंजिल अब भ्रष्टाचार का स्टेशन होकर रह गई है.

शांता कुमार का कहना था कि दिल्ली में भाजपा को परास्त कर आम आदमी पार्टी सत्ता में आई. उन्होंने तंज कसा कि भाजपा की केंद्र की सरकार के नाक के नीचे दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को हराया. पांच साल बाद आप ने फिर से सत्ता हासिल की. शांता कुमार ने कहा कि एक दशक पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से उपजी पार्टी की ये उपलब्धि ही कही जाएगी कि वो फिर से सत्ता में आई.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पूर्व सीएम शांता कुमार ने लिखा है कि मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम किया, लेकिन अब वे जेल की सलाखों के पीछे हैं. शांता कुमार के अनुसार इस प्रकरण में दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. हालांकि भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ये जरूर कहा कि बिना किसी अपराध के सीबीआई ने सिसोदिया को जेल में डाला हो, ऐसा सोचना कठिन है. यानी शांता कुमार का मानना है कि सिसोदिया ने जरूर कुछ गलत किया होगा, जो उन्हें जेल जाना पड़ा है.

सिसोदिया प्रकरण पर शांता कुमार ने देश में भ्रष्टाचार की गहरी होती जड़ों की तरफ इशारा किया है. उन्होंने लिखा है कि सिसोदिया ने शिक्षा में अच्छा काम करके अपनी एक अलग छवि बनाई. इसके बाद भी यदि उन्हें शराब घोटाले में जेल जाना पड़ा हो तो ये इससे स्पष्ट है कि भारत में भ्रष्ट आचरण की जड़ें इतनी गहरी हो गई हैं कि सदाचार के स्टेशन से चलने वाली हर गाड़ी अब करप्शन के स्टेशन पर पहुंच रही है.

शांता कुमार ने इसके अलावा सीबीआई जांच के निष्कर्ष पर भी परोक्ष रूप से सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर की तलाशी के साथ बैंक लॉकर आदि खंगाले गए, लेकिन जांच एजेंसी को कुछ नहीं मिला. कुल मिलाकर सिसोदिया पर आरोप यही है कि उन्होंने ऐसी शराब नीति बनाई जिससे व्यापारियों को लाभ हुआ. इसी बिंदु पर एक तरह से शांता कुमार ने मनीष सिसोदिया को यह कहते हुए क्लीन चिट भी दी कि सिसोदिया व्यक्तिगत रूप से पूरी तरह ईमानदार हैं, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि पार्टी और चुनाव के लिए धन जोड़ने के चलते ही उन्होंने ये सब किया होगा.

शांता ने कहा कि उनके विचार से यही सच है. यदि पार्टी के लिए चुनाव खर्च को लेकर ये सब हुआ है तो देश को गंभीरता से बड़े फैसले लेने होंगे. शांता कुमार ने चिंता जताते हुए कहा कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद आज देश वहां पहुंचा है, जहां लोकतंत्र काले धन और झूठ से शुरू होता है. चुनाव पर खर्च होने वाले अरबों रुपए केवल काले धन के रूप में होते हैं. पार्टियां बड़े बड़े व्यापारियों से धन लेती हैं. वे व्यापारी राजनीतिक दलों को कोई दान नहीं देते हैं. सरकार की मदद से बाद में गलत तरीकों से चुनाव प्रचार के दौरान दिया गया पैसा वापस वसूलते हैं. भारत का लोकतंत्र इस प्रकार काले धन से शुरू होता है और चुनाव जीतने के बाद सभी प्रतिनिधि चुनाव में खर्च का झूठा हिसाब देते हैं.

ये भी पढ़ें- Domestic LPG Prices Increased : घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी, दिल्ली में 1103 रुपये में मिलेगा एक सिलेंडर

शिमला: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सोशल मीडिया के मंच पर प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए शांता कुमार ने कहा कि मनीष सिसोदिया की पहचान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली थी, लेकिन अब वे जेल में बंद हैं. शांता कुमार ने दुख जताया कि भारतीय लोकतंत्र में अब सदाचार के स्टेशन से चलने वाली गाड़ी की मंजिल अब भ्रष्टाचार का स्टेशन होकर रह गई है.

शांता कुमार का कहना था कि दिल्ली में भाजपा को परास्त कर आम आदमी पार्टी सत्ता में आई. उन्होंने तंज कसा कि भाजपा की केंद्र की सरकार के नाक के नीचे दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को हराया. पांच साल बाद आप ने फिर से सत्ता हासिल की. शांता कुमार ने कहा कि एक दशक पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से उपजी पार्टी की ये उपलब्धि ही कही जाएगी कि वो फिर से सत्ता में आई.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पूर्व सीएम शांता कुमार ने लिखा है कि मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम किया, लेकिन अब वे जेल की सलाखों के पीछे हैं. शांता कुमार के अनुसार इस प्रकरण में दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. हालांकि भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ये जरूर कहा कि बिना किसी अपराध के सीबीआई ने सिसोदिया को जेल में डाला हो, ऐसा सोचना कठिन है. यानी शांता कुमार का मानना है कि सिसोदिया ने जरूर कुछ गलत किया होगा, जो उन्हें जेल जाना पड़ा है.

सिसोदिया प्रकरण पर शांता कुमार ने देश में भ्रष्टाचार की गहरी होती जड़ों की तरफ इशारा किया है. उन्होंने लिखा है कि सिसोदिया ने शिक्षा में अच्छा काम करके अपनी एक अलग छवि बनाई. इसके बाद भी यदि उन्हें शराब घोटाले में जेल जाना पड़ा हो तो ये इससे स्पष्ट है कि भारत में भ्रष्ट आचरण की जड़ें इतनी गहरी हो गई हैं कि सदाचार के स्टेशन से चलने वाली हर गाड़ी अब करप्शन के स्टेशन पर पहुंच रही है.

शांता कुमार ने इसके अलावा सीबीआई जांच के निष्कर्ष पर भी परोक्ष रूप से सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर की तलाशी के साथ बैंक लॉकर आदि खंगाले गए, लेकिन जांच एजेंसी को कुछ नहीं मिला. कुल मिलाकर सिसोदिया पर आरोप यही है कि उन्होंने ऐसी शराब नीति बनाई जिससे व्यापारियों को लाभ हुआ. इसी बिंदु पर एक तरह से शांता कुमार ने मनीष सिसोदिया को यह कहते हुए क्लीन चिट भी दी कि सिसोदिया व्यक्तिगत रूप से पूरी तरह ईमानदार हैं, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि पार्टी और चुनाव के लिए धन जोड़ने के चलते ही उन्होंने ये सब किया होगा.

शांता ने कहा कि उनके विचार से यही सच है. यदि पार्टी के लिए चुनाव खर्च को लेकर ये सब हुआ है तो देश को गंभीरता से बड़े फैसले लेने होंगे. शांता कुमार ने चिंता जताते हुए कहा कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद आज देश वहां पहुंचा है, जहां लोकतंत्र काले धन और झूठ से शुरू होता है. चुनाव पर खर्च होने वाले अरबों रुपए केवल काले धन के रूप में होते हैं. पार्टियां बड़े बड़े व्यापारियों से धन लेती हैं. वे व्यापारी राजनीतिक दलों को कोई दान नहीं देते हैं. सरकार की मदद से बाद में गलत तरीकों से चुनाव प्रचार के दौरान दिया गया पैसा वापस वसूलते हैं. भारत का लोकतंत्र इस प्रकार काले धन से शुरू होता है और चुनाव जीतने के बाद सभी प्रतिनिधि चुनाव में खर्च का झूठा हिसाब देते हैं.

ये भी पढ़ें- Domestic LPG Prices Increased : घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी, दिल्ली में 1103 रुपये में मिलेगा एक सिलेंडर

Last Updated : Mar 1, 2023, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.