मुंबई : 'जिदंगी' के लिए पाकिस्तानी सीरीज बनाने वाली शैलजा केजरीवाल (Shailja Kejriwal) ने कहा कि 'कला ही हमारा विरोध है'. जी एंटरनेंमेंट की विशेष परियोजना की मुख्य रचनात्मक अधिकारी (Special Projects CCO of Zee Entertainment) शैलजा केजरीवाल का यह बयान काफी मायने रखता है.
पिछले साल केजरीवाल ने ओटीटी (Digital) मंच पर धारावाहिकों के प्रसारण के लिए जिदंगी ब्रांड को फिर से लांच किया था. इस चैनल पर पाकिस्तानी धारावाहिकों का प्रसारण किया गया था, जिससे देश में फवाद खान, सनम सईद और माहिरा खान जैसे कलाकार मशहूर हुए.
2014 में चैनल के शुरू होने के बाद जिदंगी गुलजार है और हमसफर जैसे धारावाहिक प्रसारित किए गए. बहरहाल, 2016 में उरी हमले के बाद जिदंगी चैनल ने पाकिस्तानी धारावाहिकों का प्रसारण रोक दिया.
जिदंगी का दूसरा चरण 2020 में लांच किया किया और चुड़ैल्स का प्रसारण किया गया जिसके निर्देशक फिल्मकार आसीम अब्बास हैं. इसके बाद दो अन्य जिंदगी ऑरिजिनल्स का प्रसारण किया गया जिनमें एक झूठी लव स्टोरी और धूप की दीवार शामिल हैं.
इसके अलावा, कातिल हसीनाओं के नाम भी प्रसारित की जाएगी. इसका निर्देशन ब्रिटिश भारतीय निर्देशक मीनू गौड़ कर रही हैं. केजरीवाल ने साक्षात्कार में कहा कि यह टीम और निजी स्तर पर उनकी जीत है कि दोनों देशों के बीच के इतिहास के बावजूद यह प्रस्तुत किया गया.
उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि आसपास जो हो रहा है, उसे देखने के बावजूद हम एक दिन के लिए भी नहीं रूके. केजरीवाल ने कहा कि हमने एक कलाकार के तौर पर काम किया. (जो कुछ हो रहा है, उसे लेकर) हमारी निश्चित रूप से बातचीत हुई. हम इससे दूर नहीं रह सकते हैं लेकिन कलाकार के तौर पर हमारा काम है कि हम इससे अलग रहे और साथ मिलकर कुछ बनाएं. यही हमारा विरोध है.
केजरीवाल ने कहा कि उनकी मंशा पाकिस्तानी निर्देशकों को भारत के लिए काम करने के लिए तैयार करने की है, फिलहाल यह मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं.
यह भी पढ़ें- 'सोजत की मेहंदी' से सजेगी कटरीना की कलाई, जानिए इसकी खासियत
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान की कला को साथ लाने की कोशिश की और उन्हें लगता है कि उन्हें कलाकारों की वजह से कामयाबी मिली जो पहले से एक- दूसरे का सहयोग कर रहे हैं.
(पीटीआई-भाषा)