नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को जवानों के अवकाश से संबंधित पिछले तीन साल के आंकड़ों को संकलित करने और मंत्रालय को भेजने का निर्देश दिया है.
अमित शाह ने अपने महत्वाकांक्षी प्रस्ताव (जिसका उद्देश्य सैनिकों को कम से कम 100 दिन अपने परिजनों के साथ बिताने के लिए अवकाश देना है) के तहत जवान इन अवकाशों का उपयोग कर रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी लेने के लिए यह निर्देश दिया है.
गृह मंत्रालय ने इन बलों को एक अतिरिक्त महानिदेशक (मानव संसाधन के प्रभारी) नियुक्त कर अगले महीने के पहले सप्ताह तक इस संदर्भ में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों या अर्धसैनिक बलों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी शामिल हैं. यह निर्देश असम राइफल्स के लिए भी मान्य है जो गृह मंत्रालय के प्रशासनिक आदेश के तहत कार्य करता है.