ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा को धोखा देने का लगाया आरोप - शिवसेना बीजेपी गठबंधन को वोट

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर नांदेड़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली को संबोधित किया. शाह ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को वोट दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 10:02 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 10:49 PM IST

नांदेड़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे पर 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से हाथ मिलाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को धोखा देने का आरोप लगाया. केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर भाजपा के संपर्क अभियान के तहत नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा ने पिछले साल ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को नहीं गिराया, बल्कि ठाकरे की नीतियों से थक चुके शिवसैनिक शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ जाने को तैयार नहीं थे. अमित शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को दिखा दिया है कि 9 साल में विकास कैसे होता है.

  • #WATCH | BJP believes that there should not be Muslim reservation as it is against the Constitution. Religion-based reservation should not happen. Uddhav Thackeray should make his stand clear on this: Union Home Minister Amit Shah in Maharashtra's Nanded pic.twitter.com/FPaIjnYKaj

    — ANI (@ANI) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा अध्यक्ष के रूप में मैंने और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बातचीत की थी, जिसमें ठाकरे सहमत थे कि अगर राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) विजयी हुआ, तो फडणवीस (फिर से) मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि, परिणाम (2019 में) के बाद, ठाकरे ने वादा तोड़ दिया और राकांपा की गोद में बैठ गए.’’ शिवसेना (अविभाजित) और भाजपा ने 2019 का विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर गठबंधन से बाहर हो गई थी.

इस मौके पर अमित शाह ने बताया कि महाराष्ट्र को देश में नंबर वन बनाने में देवेंद्र फडणवीस का बहुत बड़ा योगदान है. अमित शाह ने दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस के समय में महाराष्ट्र का विकास हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को वोट दिया था. लेकिन फिर महाविकास आघाड़ी में शामिल होकर उद्धव ठाकरे ने धोखा दिया. उद्धव ठाकरे जब मुख्यमंत्री थे तो दफ्तर नहीं जाते थे. अमित शाह ने यह सवाल भी पूछा कि राहुल गांधी के दादा, पिता, ये सब राजनीति में थे लेकिन इन्होंने क्या किया.

यह भी पढ़ें:

नांदेड़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे पर 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से हाथ मिलाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को धोखा देने का आरोप लगाया. केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर भाजपा के संपर्क अभियान के तहत नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा ने पिछले साल ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को नहीं गिराया, बल्कि ठाकरे की नीतियों से थक चुके शिवसैनिक शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ जाने को तैयार नहीं थे. अमित शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को दिखा दिया है कि 9 साल में विकास कैसे होता है.

  • #WATCH | BJP believes that there should not be Muslim reservation as it is against the Constitution. Religion-based reservation should not happen. Uddhav Thackeray should make his stand clear on this: Union Home Minister Amit Shah in Maharashtra's Nanded pic.twitter.com/FPaIjnYKaj

    — ANI (@ANI) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा अध्यक्ष के रूप में मैंने और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बातचीत की थी, जिसमें ठाकरे सहमत थे कि अगर राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) विजयी हुआ, तो फडणवीस (फिर से) मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि, परिणाम (2019 में) के बाद, ठाकरे ने वादा तोड़ दिया और राकांपा की गोद में बैठ गए.’’ शिवसेना (अविभाजित) और भाजपा ने 2019 का विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर गठबंधन से बाहर हो गई थी.

इस मौके पर अमित शाह ने बताया कि महाराष्ट्र को देश में नंबर वन बनाने में देवेंद्र फडणवीस का बहुत बड़ा योगदान है. अमित शाह ने दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस के समय में महाराष्ट्र का विकास हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को वोट दिया था. लेकिन फिर महाविकास आघाड़ी में शामिल होकर उद्धव ठाकरे ने धोखा दिया. उद्धव ठाकरे जब मुख्यमंत्री थे तो दफ्तर नहीं जाते थे. अमित शाह ने यह सवाल भी पूछा कि राहुल गांधी के दादा, पिता, ये सब राजनीति में थे लेकिन इन्होंने क्या किया.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 10, 2023, 10:49 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.