अमृतसर: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बुधवार को जगदीश टाइटलर की फोटो लगी टी शर्ट पहनकर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में फोटो खींचकर उसे वायरल कर दिया गया. इसको लेकर विरोधियों ने कहा है कि इससे माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. वहीं इस संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में जगदीश टाइटलर की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहन फोटो खींचकर वायरल करने की कड़ी निंदा की है.
उन्होंने कहा कि इस कृत्य को करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी. एडवोकेट धामी ने कहा कि जगदीश टाइटलर दिल्ली सिख नरसंहार के मुख्य दोषी हैं, जिसे सिख समुदाय कभी माफ नहीं कर सकता. ऐसे व्यक्ति की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में आना एक ऐसा कृत्य है जो सिखों को परेशान करता है.
उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति ने यह उतावलापन किया वह अमृतसर से कांग्रेस के प्रतिनिधि करमजीत सिंह गिल हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने यह कार्रवाई सोची समझी साजिश के तहत की है.
ये भी पढ़ें - जगदीश टाइटलर ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, बीजेपी नेता मनिंदरजीत सिरसा ने कसा तंज