कोच्चि (केरल): केरल हाई कोर्ट मे आज यानी मंगलवार को यौन उत्पीड़न के आरोपी अभिनेता-सह-निर्माता विजय बाबू की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. इसी दौरान विजय बाबू के वकील ने कोर्ट को बताया कि वह 1 जून को दुबई से भारत आएंगे. इससे पहले वकील ने अदालत के समक्ष बाबू की वापसी का टिकट पेश किया जिसके अनुसार दुबई से सोमवार के लिए है. लेकिन उन्होंने लंबित अग्रिम जमानत के कारण इसे रद्द कर दिया गया था. अभिनेता विजय बाबू के खिलाफ महिला अभिनेत्री पर कथित तौर पर यौन हमला करने और फेसबुक सत्र के दौरान पीड़िता की पहचान जाहिर करने का आरोप है.
केरल पुलिस ने महिला अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर 22 अप्रैल को अभिनेता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करने के तुरंत बाद जांच शुरू कर दी थी. उसके बाद पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से शिकायतकर्ता (अभिनेत्री) की पहचान का खुलासा करने के आरोप में अभिनेता के उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया. बता दें कि यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद अभिनेता-निर्माता विजय बाबू ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) की कार्यकारी समिति से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही कहा था कि एसोसिएशन को 'अपमान' से बचाने के लिए यौन उत्पीड़न मामले में निर्दोष साबित होने तक वे संगठन की कार्यकारी समिति से दूर रहेंगे.
यह भी पढ़ें-यौन उत्पीड़न मामला: अभिनेता विजय बाबू ने AMMA की कार्यकारी समिति से दिया इस्तीफा
एएनआई