हैदराबाद : तेलंगाना के नलगोंडा जिले के मिरयालगुड़ा मंडल के चिंतापल्ली में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 15 यात्री घायल हैं.
जानकारी के मुताबिक, ओंगोल से हैदराबाद जा रही यात्रियों से भरी बस अडंकी-नरकटपल्ली हाईवे पर चिंतापल्ली के पास सामने से आ रही लॉरी के साथ टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने के हिस्से के छितड़े उड़ गए हैं. इस घटना में तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान मल्लेश (44), कोठा नागेश्वर राव (40) और जया राव (40) के रूप में हुई है. सभी मृतक आंध्र प्रदेश के प्रकाशम और गुंटूर जिले के निवासी हैं. वहीं, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.