ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : नवोदय विद्यालय में फूटा कोरोना बम, 17 छात्राएं संक्रमित

रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 17 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. सभी छात्राएं आठवीं और 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं. संक्रमण की पुष्टि के बाद स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

Raigarh Navodaya Vidyalaya Corona hotspot
रायगढ़ नवोदय विद्यालय में कोरोना
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 8:38 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 11:41 PM IST

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की 17 छात्राओं के कोरोना वायरस से संक्रमित (Raigarh school girls test covid positive) पाई गई हैं, जिसके बाद स्कूल को कंटेनमेंट जोन (containment zone) घोषित कर दिया गया है.

रायगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएन केशरी ने बताया कि जिले के भूपदेवपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 17 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. सभी छात्राएं आठवीं और 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं. संक्रमण की पुष्टि के बाद स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि सभी संक्रमित‎ स्टूडेंट्स को हॉस्टल से गेस्ट हाऊस‎ में शिफ्ट कर (children corona infected in Raigarh) दिया है. ​केशरी ने बताया कि शुक्रवार को तीन छात्राओं में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर उनकी एंटीजन जांच कराई गई. उनके संक्रमित होने की पुष्टि होने पर अन्य की भी जांच कराई गई. नवोदय विद्यालय की 17 छात्राओं के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

उन्होंने बताया कि स्कूल की छठवीं से 12वीं कक्षा तक की सभी 176 छात्राओं की जांच कराई गई. ​आज तीन सौ छात्रों के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं.

पैरेंट्स से मिलने के बाद‎ बीमार पड़ीं तीन छात्राएं‎

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएन केशरी ने‎ बताया कि स्टूडेंट्स के पैरेट्स हर‎ रविवार को मिलने के लिए स्कूल‎ के हॉस्टल में (students infected with corona in Raigarh) आते हैं. पांच दिन पहले कई अभिभावक हॉस्टल आए‎ थे. उसमें से एक अभिभावक‎ संक्रमित थे. उनके ही संपर्क में‎ आकर तीन छात्राओं को सर्दी,‎ खांसी, बुखार हुआ, जिसके बाद सभी की जांच कराई गई.

यह भी पढ़ें- omicron variant : 10 उच्च स्तरीय केंद्रीय टीमों को 10 संवेदनशील राज्यों में भेजा

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की 17 छात्राओं के कोरोना वायरस से संक्रमित (Raigarh school girls test covid positive) पाई गई हैं, जिसके बाद स्कूल को कंटेनमेंट जोन (containment zone) घोषित कर दिया गया है.

रायगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएन केशरी ने बताया कि जिले के भूपदेवपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 17 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. सभी छात्राएं आठवीं और 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं. संक्रमण की पुष्टि के बाद स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि सभी संक्रमित‎ स्टूडेंट्स को हॉस्टल से गेस्ट हाऊस‎ में शिफ्ट कर (children corona infected in Raigarh) दिया है. ​केशरी ने बताया कि शुक्रवार को तीन छात्राओं में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर उनकी एंटीजन जांच कराई गई. उनके संक्रमित होने की पुष्टि होने पर अन्य की भी जांच कराई गई. नवोदय विद्यालय की 17 छात्राओं के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

उन्होंने बताया कि स्कूल की छठवीं से 12वीं कक्षा तक की सभी 176 छात्राओं की जांच कराई गई. ​आज तीन सौ छात्रों के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं.

पैरेंट्स से मिलने के बाद‎ बीमार पड़ीं तीन छात्राएं‎

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएन केशरी ने‎ बताया कि स्टूडेंट्स के पैरेट्स हर‎ रविवार को मिलने के लिए स्कूल‎ के हॉस्टल में (students infected with corona in Raigarh) आते हैं. पांच दिन पहले कई अभिभावक हॉस्टल आए‎ थे. उसमें से एक अभिभावक‎ संक्रमित थे. उनके ही संपर्क में‎ आकर तीन छात्राओं को सर्दी,‎ खांसी, बुखार हुआ, जिसके बाद सभी की जांच कराई गई.

यह भी पढ़ें- omicron variant : 10 उच्च स्तरीय केंद्रीय टीमों को 10 संवेदनशील राज्यों में भेजा

Last Updated : Dec 25, 2021, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.