नागपुर: महाराष्ट्र में जहां एक तरफ लोग भारी बारिश के कारण परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ यहां नागपुर के एक ही स्कूल के 38 छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है. यहां के जैताला क्षेत्र में स्थित एक कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से अभिभावकों के माथे पर बल पड़ गया है.
दरअसल, राज्य में इन दिनों हो रही भारी बारिश के चलते लोग सर्दी, जुकाम एवं बुखार की गिरफ्त में जल्दी आ रहे हैं. वहीं नागपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. रविवार को नागपुर में कोरोना के 262 नए मामले सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटे में 1964 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया.
यह भी पढ़ें-कोविड-19: देश में संक्रमण की दैनिक दर 161 दिन बाद छह प्रतिशत के पार
साथ ही जिले में पॉजिटिविटी रेट में इजाफा हुआ है जो बढ़कर 13.34 प्रतिशत हो गई है. यहां जिले में कोरोना के 1,221 सक्रिया मामले हैं, जिसमें से 818 कोरोना मामले शहर में और 403 कोरोना मामले गांवों से हैं. इनमें से 1,193 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि अन्य 28 मरीजों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है.