चित्रदुर्ग: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के गोल्लाहल्ली गांव में आज सुबह भयानक हादसा हुआ. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-150 (ए) पर केएसआरटीसी बस और लॉरी के बीच टक्कर से हुआ. इस भयानक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस रायचूर से बेंगलुरु जा रही थी. बस में सवार दो लोगों की हादसे के तुरंत बाद ही मौत हो गई, जबकि दो यात्रियों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादस में कुछ लोग घायल भी हैं.
जिन चार लोगों की मौत हुई, उनमें दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा है. खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का बायां हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बस के बायी सीटों पर आगे की तरफ बैठे चारों यात्री इस हादसे का शिकार बन बैठे थे. हादसे के बाद लॉरी चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. ऐमंगला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त शुरू कर दी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
वहीं, दूसरी तरफ विजयनगर जिले के कुडलिगी तालुक में बस में आग लगने का मामला सामने आया है. कानाहोसहल्ली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-50 पर आज तड़के 3 बजे एक निजी बस में अचानक आग लग गई. बस बेंगलुरु से होसपेट मार्ग से रायचूर जिले के मस्की, हट्टी जा रही थी. चलते चलते बस का टायर फट गया. धमाका होने के बाद बस में आग लग गई. बस में सवार कई यात्री अपनी जान बचाकर भागे.
यात्रियों का कहना है कि फायर ब्रिगेड एक घंटा देरी से पहुंची. अगर एक घंटा पहले पहुंचती तो बस का ज्यादा नुकसान नहीं होता. आग में यात्रियों का कुछ सामान भी जल गया. और बस पूरी तरह जल गई. कुडलिगी तालुक के खानहोसाहल्ली थाने में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें : Hyedrabad Crime: दही ज्यादा मांगने पर ग्राहक को बुरी तरह पीटा, मौत