भोपाल : मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) और आगर मालवा (Agar Malwa) जिले में तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली (Thunder Lightning) लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई. दोनों स्थानों पर हुए हादसों में नौ लोगों की जान चली गई. छह की देवास, जबकि तीन लोगों की आगर मालवा में मौत हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने इन हादसों पर दुख व्यक्त किया है.
-
देवास एवं आगर मालवा जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!
">देवास एवं आगर मालवा जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 27, 2021
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!देवास एवं आगर मालवा जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 27, 2021
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!
देवास में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की गई जान
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, देवास जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से टोंकखुर्द, खल, गगनखेड़ा तथा बामनीबुजुर्ग में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हुई है. हादसों में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन्हें कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने तत्काल मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग (राहत शाखा) राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत जनहानि पर परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है. वहीं बामिनीबुजुर्ग निवासी दीपा, सावित्री को घायल होने पर इंदौर रेफर किया गया है. पशु हानि होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
-
देवास जिले के सतवास एवं कन्नौद तहसील के ग्राम डेहरिया, बागनखेड़ा, मोहई जागीर एवं बामनी बुजुर्ग में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगो की मौत की खबर बड़ी दुःखद है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे साथ ही 3 लोग गम्भीर घायल हुए है उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ ।@INCIndia @INCMP
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) September 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देवास जिले के सतवास एवं कन्नौद तहसील के ग्राम डेहरिया, बागनखेड़ा, मोहई जागीर एवं बामनी बुजुर्ग में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगो की मौत की खबर बड़ी दुःखद है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे साथ ही 3 लोग गम्भीर घायल हुए है उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ ।@INCIndia @INCMP
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) September 27, 2021देवास जिले के सतवास एवं कन्नौद तहसील के ग्राम डेहरिया, बागनखेड़ा, मोहई जागीर एवं बामनी बुजुर्ग में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगो की मौत की खबर बड़ी दुःखद है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे साथ ही 3 लोग गम्भीर घायल हुए है उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ ।@INCIndia @INCMP
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) September 27, 2021
आगर -मालवा में तीन लोगों की मौत
इसी तरह आगर-मालवा में भी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है. जिले के मनासा, पिलवास और लसुलड़िया केलवा में बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास एवं आगर मालवा जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से नागरिकों की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है और दोनों जिलों के जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए निर्देश दिए हैं. कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने इन हादसों पर दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति देने के साथ ही तीन गम्भीर घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
महिदपुर: आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत
महिदपुर के धनोडिया गांव में खेत पर सोयाबीन निकालने के दौरान 4 लोग पर आकाशीय बिजली गिर गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. जहां पर एक युवक महेश को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. जबकि गंभीर घायल अशोक पिता रतनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके उपचार के जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. जबकि अन्य दो घायल मां-बेटी की हालत फिलहाल ठीक है.
पढ़ेंः हैवानियत : अगवा कर किया दुष्कर्म, फिर सिगरेट से दागा, हत्या के बाद शव पेड़ से लटकाया