ETV Bharat / bharat

सड़क हादसों से दहला उत्तराखंड, काशीपुर और लक्सर में दो दुर्घटनाओं में 22 लोग घायल - उत्तराखंड रोड एक्सीडेंट

Two road accidents in Uttarakhand उत्तराखंड के दो मैदानी जिले आज सड़क हादसों से दहल उठे. दो सड़क हादसों में 22 लोग घायल हो गए. उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में सड़क हादसे में 16 लोग घायल हो गए. इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं. हरिद्वार जिले के लक्सर में रोड एक्सीडेंट में 6 लोग घायल हो गए.

Two road accidents in Uttarakhand
उत्तराखंड हादसा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 10:04 AM IST

काशीपुर में हुआ हादसा

उत्तराखंड: उत्तराखंड में बढ़ती ठंड के कारण कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. आज उधमसिंह नगर कें गदरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. महिलाओं और बच्चों की से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. इससे पिकअप पलट गई. महिलाओं और बच्चों की चीख पुकार मच गई. इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर है. चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया.

सड़क हादसे में 16 लोग घायल: घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि ग्राम नंदपुर और केशवगढ़ घूमचईया कॉलोनी से पिकअप में सवार महिलाएं तथा बच्चे मजदूरी पर मटर तोड़ने जा रहे थे. तभी ये सड़क हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि पिकअप गाड़ी में कम से कम 40 से 45 लोग भरे हुए थे. इस दुर्घटना में तीन से चार लोगों की ज्यादा चोट आई है. एम्बुलेंस की मदद से 20 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

वहीं जिला अस्पताल के सीएसएस राकेश सिन्हा ने बताया गदरपुर रोड महतोस मोड पर यह सड़क हादसा हुआ था. सड़क हादसे में 16 लोग हमारे जिला अस्पताल में लाये गए हैं. उनका उपचार चल रहा है. एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर हल्द्वानी सुशीला तिवारी के लिए रेफर कर दिया है. घायलों के हिसाब से अल्ट्रासाउंड और जांच की जाएगी.

लक्सर सड़क हादसे में 6 से ज्यादा घायल: उधर हरिद्वार लक्सर मार्ग पर बादशाहपुर पेट्रोल पंप के पास भी एक भीषण सड़क हादसा हो गया. दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर में दो अन्य वाहन भी चपेट में आ गए. हादसे के बाद दोनों ट्रक ड्राइवर अपनी ट्रकों में फंस गए. ट्रकों की चपेट में आए टेंपो और ऑल्टो कार में सवार लोगों को भी गंभीर रूप से चोट आई हैं. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने नजदीकी पुलिस स्टेशन पथरी को दी.

सूचना पर चौकी प्रभारी फेरूपुर नवीन चौहान और उप निरीक्षक महेंद्र पुंडीर, कांस्टेबल अनिल पंवार और कांस्टेबल सुरेश के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद हादसे में घायल हुए दोनों ट्रक ड्राइवरों को कटर और क्रेन की सहायता से बाहर निकाला. 108 की मदद से घायलों को निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा. ग्रामीणों की मानें तो हादसे का कारण ऑल्टो कार द्वारा ट्रक को ओवरटेक करना था. उन्होंने बताया कि एक ट्रक लक्सर की ओर से आ रहा था. दूसरा ट्रक खनन सामग्री भर कर लक्सर की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रही ऑल्टो कार ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया और ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: कर्णप्रयाग-ग्वालदम NH पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 3 दिन से था लापता

काशीपुर में हुआ हादसा

उत्तराखंड: उत्तराखंड में बढ़ती ठंड के कारण कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. आज उधमसिंह नगर कें गदरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. महिलाओं और बच्चों की से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. इससे पिकअप पलट गई. महिलाओं और बच्चों की चीख पुकार मच गई. इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर है. चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया.

सड़क हादसे में 16 लोग घायल: घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि ग्राम नंदपुर और केशवगढ़ घूमचईया कॉलोनी से पिकअप में सवार महिलाएं तथा बच्चे मजदूरी पर मटर तोड़ने जा रहे थे. तभी ये सड़क हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि पिकअप गाड़ी में कम से कम 40 से 45 लोग भरे हुए थे. इस दुर्घटना में तीन से चार लोगों की ज्यादा चोट आई है. एम्बुलेंस की मदद से 20 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

वहीं जिला अस्पताल के सीएसएस राकेश सिन्हा ने बताया गदरपुर रोड महतोस मोड पर यह सड़क हादसा हुआ था. सड़क हादसे में 16 लोग हमारे जिला अस्पताल में लाये गए हैं. उनका उपचार चल रहा है. एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर हल्द्वानी सुशीला तिवारी के लिए रेफर कर दिया है. घायलों के हिसाब से अल्ट्रासाउंड और जांच की जाएगी.

लक्सर सड़क हादसे में 6 से ज्यादा घायल: उधर हरिद्वार लक्सर मार्ग पर बादशाहपुर पेट्रोल पंप के पास भी एक भीषण सड़क हादसा हो गया. दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर में दो अन्य वाहन भी चपेट में आ गए. हादसे के बाद दोनों ट्रक ड्राइवर अपनी ट्रकों में फंस गए. ट्रकों की चपेट में आए टेंपो और ऑल्टो कार में सवार लोगों को भी गंभीर रूप से चोट आई हैं. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने नजदीकी पुलिस स्टेशन पथरी को दी.

सूचना पर चौकी प्रभारी फेरूपुर नवीन चौहान और उप निरीक्षक महेंद्र पुंडीर, कांस्टेबल अनिल पंवार और कांस्टेबल सुरेश के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद हादसे में घायल हुए दोनों ट्रक ड्राइवरों को कटर और क्रेन की सहायता से बाहर निकाला. 108 की मदद से घायलों को निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा. ग्रामीणों की मानें तो हादसे का कारण ऑल्टो कार द्वारा ट्रक को ओवरटेक करना था. उन्होंने बताया कि एक ट्रक लक्सर की ओर से आ रहा था. दूसरा ट्रक खनन सामग्री भर कर लक्सर की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रही ऑल्टो कार ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया और ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: कर्णप्रयाग-ग्वालदम NH पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 3 दिन से था लापता

Last Updated : Jan 3, 2024, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.