बुलढाणा: महाराष्ट्र में समृद्धि हाईवे पर हुए कार हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को मेहकर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में मरने वालों में एक 4 महीने की बच्ची भी शामिल है. यह हादसा सुबह 7:30 से 8:00 बजे के बीच हुआ है. बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार कार के पलटने से हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक अर्टिगा कार औरंगाबाद से शेगांव जा रही थी. यह हादसा मेहकर के पास सिवानी पीसा गांव के पास हुआ है. हादसे में 2 बच्चों और 3 महिलाओं की भी मौत हो गई है. कार सवार अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. घायलों का मेहकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समृद्धि हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी होने से हादसों में कमी जरूर आई है लेकिन सवाल अभी भी वही है कि समृद्धि हाईवे पर इन हादसों का जिम्मेदार कौन है?
हालांकि, हाईवे पर गति नियंत्रित करने की मांग लगातार की जा रही है. दुर्घटनाओं में वृद्धि के साथ एक स्थायी समाधान की मांग और भी मजबूत होती जा रही है. समृद्धि राजमार्ग के हाल ही में खुला है. बताया जा रहा है कि सड़क बेहद चिकनी है, इसलिए वाहन में गति होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो जाता है.