नई दिल्ली : देश में कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए 1 मार्च से COVID-19 टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हुई. देश में एक मार्च से आरंभ हुए टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 वर्ष तथा विभिन्न रोगों से ग्रस्त 45-59 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को दिल्ली के 192 अस्पतालों में कोरोन वायरस से बचाव का टीका लगाया जा रहा है. दूसरे फेज का आज चौथा दिन है. देश में टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए बड़ी संख्या में नेताओं, मंत्रियों व गवर्नर ने कोविड-19 टीके की पहली डोज ली.
टीके के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल का संदेश
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके माता-पिता ने सरकारी लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में कोविड-19 टीके की पहली डोज ली. कोविशील्ड टीके की खुराक पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल के पिता गोविंद राम केजरीवाल और माता गीता देवी को दी गई. इसके बाद अरविंद केजरीवाल को टीका लगाया गया. आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल ने कहा, 'आज मेरे माता-पिता और मैंने टीका लगवाया. हम सभी ठीक हैं. टीके के बारे में अब कोई संदेह नहीं रहना चाहिए. मेरा अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग टीकाकरण करवाएं'. मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यकता महसूस होने पर दिल्ली सरकार जनता के लिए और अधिक टीकाकरण केंद्र खोलेगी.
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डोज लेने के लिए की अपील
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने तीरथ राम शाह अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली और लोगों से वैक्सीन की डोज लेने के लिए अपील की.
सीएम शिवराज ने अस्पताल प्रबंधन की निगरानी में लगवाया टीका
भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा सत्र के बीच समय निकालते हुए हमीदिया अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक विधानसभा से उठकर सीधे हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. इस दौरान स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी हमीदिया अस्पताल में मौजूद रहे. डॉक्टरों की निगरानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टीका लगाया गया. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी और नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पहले ही टीका लगवा चुके हैं.
MP में कोरोना टीका लगवाने वाले पहले मंत्री बने प्रभुराम चौधरी
मुख्यमंत्री से पहले मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने दूसरे चरण में वैक्सीन लगवाया है. प्रभु राम चौधरी ने भोपाल के जेपी हॉस्पिटल पहुंचकर टीका लगवाया. प्रभु राम चौधरी मध्य प्रदेश के पहले मंत्री हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है.
उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने लगवाया टीका
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में कोराना वैक्सीन की पहली डोज ली. साथ ही उन्होंने 60 से ऊपर के लोगों से टीका लगवाने की अपील की.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ली पहली डोज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली.
केंद्रीय मंत्री ने भी लगवाया टीका
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दिल्ली के एम्स में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली.
पीएम मोदी की अपील का असर
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह कोरोना का टीका लगवाया था. केरल और पुडुचेरी की नर्स की देखरेख में उन्हें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का टीका लगाया गया था. जिसके बाद देशभर के कई नेताओं ने कोरोना वैक्सीन लगवाई.
ये बड़े नेता भी लगवा चुके हैं वैक्सीन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कोरोना का टीका लगवा है. नवीन पटनायक, शरद पंवार, वैंकेया नायडू समेत कई नेता टीकाकरण में शामिल हो चुके हैं. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सहित कई प्रमुख राज नेताओं ने भी वैक्सीन लगवाया है.
पढ़े : कोरोना : अमित शाह ने मेदांता में लगवाई वैक्सीन, जानिए और किन हस्तियों को लगे टीके
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में COVID-19 के खिलाफ आज तक कुल 1,66,16,048 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है. इस बीच, पिछले 24 घंटों में भारत से 17,407 नए कोविड-19 मामले और 89 मौतें हुईं.