गुवाहाटी : असम-नगालैंड सीमा पर कार्बी आंगलोंग जिले में बोकाजन के पास लाहौरीजान क्षेत्र में बुधवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे में बड़ी संख्या में घर और दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं. मौके पर बड़ी संख्या में दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची हैं. बचाव कार्य जारी है. पुलिस के अनुसार राहत कार्य जारी है.
-
Assam | Large number of houses and shops gutted in a massive fire that broke out in the Lahorijaan area near Bokajan in Assam's Karbi Anglong district along the Assam-Nagaland border. pic.twitter.com/LmaJqt8c7H
— ANI (@ANI) November 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Assam | Large number of houses and shops gutted in a massive fire that broke out in the Lahorijaan area near Bokajan in Assam's Karbi Anglong district along the Assam-Nagaland border. pic.twitter.com/LmaJqt8c7H
— ANI (@ANI) November 23, 2022Assam | Large number of houses and shops gutted in a massive fire that broke out in the Lahorijaan area near Bokajan in Assam's Karbi Anglong district along the Assam-Nagaland border. pic.twitter.com/LmaJqt8c7H
— ANI (@ANI) November 23, 2022
वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आग हादसे में लगभग 200 घर और दुकानें जली हैं, हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पुलिस के मुताबिक इससे पहले इस वर्ष जून में भी असम के कार्बी आंगलोंग पश्चिम जिले में भी भीषण आग लग गई थी, जिसमें कई लाख रुपये की संपत्ति खाक हो गई थी. यह आग कार्बी आंगलोंग पश्चिम जिले के जेंगखा बाजार इलाके में लगी थी. आग की घटना में कई दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गए थे. हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों और दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था.
ये भी पढ़ें - सिलीगुड़ी में झुग्गी बस्ती में आग लगने से 12 लोग घायल, 50 झुग्गियां जल कर खाक