भागलपुर: बिहार के भागलपुर के नवगछिया में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में पलट (Boat Capsizes In Bhagalpur) गयी. नाव पर कई लोग सवार थे. जिनमें से तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जबकि तीन लोग लापता बताए जा (Boat capsizes in Ganga) रहे हैं. स्थानीय लोगों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है. स्थानीय प्रशासन को हादसे के बारे में जानकारी दे दी गयी है. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव के कलबलिया घाट की है.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में पुलिसकर्मियों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, 1 जवान की मौत
घास काटकर घर लौट रहे थे मजदूर: जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव के कलबलिया घाट के समीप हादसा हुआ है. नाव पर कई लोग सवार थे. जिनमें से कुछ मजदूर घास काटकर अपने घर लौट रहे थे तो कुछ काली पूजा को लेकर आयोजित मेला देखने के लिए जा रहे थे. गंगा नदी में नाव पलटते ही उस पर सवार लोग डूबने लगे. जो लोग तैरना जानते थे, वे तैरकर पानी से बाहर निकल गए. हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
महिला और दो बच्चों की मौत की सूचना: ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक तीन लोगों का शव पानी से बाहर निकाला गया है. जिसमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. वहीं तीन लोगों के लापता होने की खबर है. जिनकी तलाश स्थानीय ग्रामीणों के मदद से की जा रही है. हालांकि, घंटों प्रयास के बाद भी पानी में लापता लोग नहीं मिले हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि लापता लोग गंगा नदी में दूर बह गए हैं. ऐसे में घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को तत्काल दी. लेकिन काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
मौके पर गोपालपुर पुलिस पहुंच पहुंच चुकी है. घटनास्थल पर सैकड़ों की भीड़ जुटी हुई है. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. शाम हो जाने के कारण खोजबीन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: पूर्वी चंपारण में बड़ा नाव हादसा, 3 लापता.. एक बच्ची का शव बरामद