ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 13 घायल - कर्नाटक

कर्नाटक में आज तड़के सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार क्रूजर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी लॉरी से टकरा गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Five people died in Karnataka
कर्नाटक
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Jun 6, 2023, 9:55 AM IST

यादगिरी: कर्नाटक के यादगिरी जिले में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं इस हादसे में 13 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये आंध्र प्रदेश के नंद्याला जिले के वेलागोडु गांव के रहने वाले थे और कलबुर्गी में चल रहे दरगाह उर्स मेले में जा रहे थे.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के मुनीर (40), नयामत उल्लाह (40), मीजा (50), मुदस्सिर (12) और सुम्मी (13) सहित पांच लोगों की मौत हो गई. यह पूरा परिवार क्रूजर कार से उर्स मेले में जा रहा था. तभी क्रूजर सड़क किनारे खड़ी लॉरी से टकरा गई. वाहन में करीब 18 लोग सवार थे, जिसमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसा होते ही स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. वाहन में सवार घायलों को बाहर निकाला. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई, खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. शवों को वाहन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार दुर्घटना के लिए क्रूजर के चालक की गलती थी. पूरी जांच के बाद ही इस घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा. इस घटना को लेकर सैदापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

घायलों के नाम
आयशा, अनस, सुहाना, रमीजा, मासी उल्लाह, सीमा, रियाज उनबी, मुज्जू, नसीमा, माशूम बाशा, मुजाकिर, हनीफा और सोहेल घायल हो गए. उन्हें रायचूर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यादगिरी: कर्नाटक के यादगिरी जिले में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं इस हादसे में 13 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये आंध्र प्रदेश के नंद्याला जिले के वेलागोडु गांव के रहने वाले थे और कलबुर्गी में चल रहे दरगाह उर्स मेले में जा रहे थे.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के मुनीर (40), नयामत उल्लाह (40), मीजा (50), मुदस्सिर (12) और सुम्मी (13) सहित पांच लोगों की मौत हो गई. यह पूरा परिवार क्रूजर कार से उर्स मेले में जा रहा था. तभी क्रूजर सड़क किनारे खड़ी लॉरी से टकरा गई. वाहन में करीब 18 लोग सवार थे, जिसमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसा होते ही स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. वाहन में सवार घायलों को बाहर निकाला. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई, खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. शवों को वाहन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार दुर्घटना के लिए क्रूजर के चालक की गलती थी. पूरी जांच के बाद ही इस घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा. इस घटना को लेकर सैदापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

घायलों के नाम
आयशा, अनस, सुहाना, रमीजा, मासी उल्लाह, सीमा, रियाज उनबी, मुज्जू, नसीमा, माशूम बाशा, मुजाकिर, हनीफा और सोहेल घायल हो गए. उन्हें रायचूर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Jun 6, 2023, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.