मुंबई : कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद सात महीने की गर्भवती पुलिस कांस्टेबल 12 घंटे की ड्यूटी कर रही है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं. इनमें मुंबई में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी अधिक है. इसी के चलते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने सख्त लॉकडाउन लगाया हुआ है. इस चुनौती पूर्ण समय में भी फ्रंटलाइन कार्यकर्ता की तरह पुलिस कांस्टेबल रुपाली बाबाजी अखाडे खाकी साड़ी में ड्यूटी पर मुस्तैद दिखाई देती हैं.
रुपाली छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के रेलवे पुलिस स्टेशन में तैनात हैं. वह गर्भावस्था के सातवें महीने में होने के बावजूद अपना कर्तव्य निभा रही हैं. इतना ही नहीं रुपाली अपनी 12 घंटे की ड्यूटी में सीएसएमटी स्टेशन के प्रवेश द्वार पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ड्यूटी देती हैं. उनका काम आपातकालीन सेवाओं में काम करने वाले कर्मचारियों के दस्तावेजों को देखने के बाद ही प्रवेश देने की अनुमति देने का है.
पढ़ें - महाराष्ट्र : डरा रही भीड़, बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग
वह पिछले नौ साल से रेलवे पुलिस में सेवारत हैं. उनकी शादी करीब दो साल पहले हुई थी. उनके पति एक निजी कंपनी में काम करते हैं. वह अपने सास-ससुर और ननद के साथ रहती हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने उनके करियर में उनका काफी साथ दिया है.
रुपाली ने कहा कि वह अपनी हालत के बावजूद अपना कर्तव्य निभा रही हैं, क्योंकि पुलिस पर काफी दबाव है. लोगों से कोविड के मानदंडों का पालन करने की अपील करते हुए, रुपाली ने कहा कि लोगों को महामारी पर अंकुश लगाने और पुलिस के साथ सहयोग करने के प्रयासों का समर्थन करने की आवश्यकता है.
पूरे राज्य में लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाओं में सेवा करने वाले लोगों को भी स्थानीय ट्रेनों का उपयोग करते समय सैनेटाइजर का उपयोग करना पड़ता है, ताकि वे वायरस के वाहक न बनें.