दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के अरनपुर में 26 अप्रैल को नक्सली हमला हुआ था. इस अटैक में 10 डीआरजी जवान शहीद हो गए थे. एक ड्राइवर की मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस ने रविवार को सात नक्सलियों को अरेस्ट किया है. जिसमें तीन नाबालिग हैं.
सभी नक्सलियों का कराया गया मेडिकल: गिरफ्तार सभी नक्सलियों का मेडिकल कराया गया है. उसके तीन नाबालिग नक्सलियों को बाल सुधार गृह में भेजा गया है. जबकि चार नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने चारों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है.
अरनपुर घटना में शामिल नक्सलियों के नाम: अरनपुर आईईडी ब्लास्ट में शामिल नक्सलियों के नाम इस प्रकार हैं.
- बुधरा माड़वी, निवासी पेड़का
- जितेन्द्र मुचाकी, निवासी तनेली
- हिड़मा मड़काम, निवासी पेड़का
- हिड़मा माड़वी, निवासी पेड़का
दंतेवाड़ा एसपी ने की पुष्टि: दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया है कि" गिरफ्तार नाबालिग नक्सलियों को छोड़कर चारों आरोपी प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के सदस्य हैं. यह दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य हैं. चारों अरनपुर से लेकर दंतेवाड़ा के जंगली इलाकों तक सक्रिय थे. चारों नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है. जिसमें कई खुलासे होने की उम्मीद है"
अरनपुर में लगातार जारी है सर्चिंग अभियान: अरनपुर में लगातार सर्चिंग अभियान जारी है. यहां सघन गश्त किया जा रहा है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि अरनपुर अटैक में शामिल और भी नक्सली जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.