ETV Bharat / bharat

Maoists arrested in Dantewada: दंतेवाड़ा अरनपुर नक्सली हमले में सात माओवादी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा के अरनपुर में 26 अप्रैल को हुए नक्सली हमले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. Seven Maoists arrested in Dantewada

Seven Maoists arrested in Dantewada
सात माओवादी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 7, 2023, 6:47 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के अरनपुर में 26 अप्रैल को नक्सली हमला हुआ था. इस अटैक में 10 डीआरजी जवान शहीद हो गए थे. एक ड्राइवर की मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस ने रविवार को सात नक्सलियों को अरेस्ट किया है. जिसमें तीन नाबालिग हैं.

सभी नक्सलियों का कराया गया मेडिकल: गिरफ्तार सभी नक्सलियों का मेडिकल कराया गया है. उसके तीन नाबालिग नक्सलियों को बाल सुधार गृह में भेजा गया है. जबकि चार नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने चारों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

अरनपुर घटना में शामिल नक्सलियों के नाम: अरनपुर आईईडी ब्लास्ट में शामिल नक्सलियों के नाम इस प्रकार हैं.

  1. बुधरा माड़वी, निवासी पेड़का
  2. जितेन्द्र मुचाकी, निवासी तनेली
  3. हिड़मा मड़काम, निवासी पेड़का
  4. हिड़मा माड़वी, निवासी पेड़का

दंतेवाड़ा एसपी ने की पुष्टि: दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया है कि" गिरफ्तार नाबालिग नक्सलियों को छोड़कर चारों आरोपी प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के सदस्य हैं. यह दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य हैं. चारों अरनपुर से लेकर दंतेवाड़ा के जंगली इलाकों तक सक्रिय थे. चारों नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है. जिसमें कई खुलासे होने की उम्मीद है"

अरनपुर में लगातार जारी है सर्चिंग अभियान: अरनपुर में लगातार सर्चिंग अभियान जारी है. यहां सघन गश्त किया जा रहा है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि अरनपुर अटैक में शामिल और भी नक्सली जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal News नक्सली कमांडर बसंत उर्फ सोमलू की मौत, माओवादियों ने माना बड़ा नुकसान

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के अरनपुर में 26 अप्रैल को नक्सली हमला हुआ था. इस अटैक में 10 डीआरजी जवान शहीद हो गए थे. एक ड्राइवर की मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस ने रविवार को सात नक्सलियों को अरेस्ट किया है. जिसमें तीन नाबालिग हैं.

सभी नक्सलियों का कराया गया मेडिकल: गिरफ्तार सभी नक्सलियों का मेडिकल कराया गया है. उसके तीन नाबालिग नक्सलियों को बाल सुधार गृह में भेजा गया है. जबकि चार नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने चारों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

अरनपुर घटना में शामिल नक्सलियों के नाम: अरनपुर आईईडी ब्लास्ट में शामिल नक्सलियों के नाम इस प्रकार हैं.

  1. बुधरा माड़वी, निवासी पेड़का
  2. जितेन्द्र मुचाकी, निवासी तनेली
  3. हिड़मा मड़काम, निवासी पेड़का
  4. हिड़मा माड़वी, निवासी पेड़का

दंतेवाड़ा एसपी ने की पुष्टि: दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया है कि" गिरफ्तार नाबालिग नक्सलियों को छोड़कर चारों आरोपी प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के सदस्य हैं. यह दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य हैं. चारों अरनपुर से लेकर दंतेवाड़ा के जंगली इलाकों तक सक्रिय थे. चारों नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है. जिसमें कई खुलासे होने की उम्मीद है"

अरनपुर में लगातार जारी है सर्चिंग अभियान: अरनपुर में लगातार सर्चिंग अभियान जारी है. यहां सघन गश्त किया जा रहा है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि अरनपुर अटैक में शामिल और भी नक्सली जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal News नक्सली कमांडर बसंत उर्फ सोमलू की मौत, माओवादियों ने माना बड़ा नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.