कानपुर: शहर के नामचीन सोना-चांदी कारोबारी राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स व एक बिल्डर के यहां 22 जून को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की थी. आयकर विभाग की टीम ने कानपुर के अलावा दिल्ली, लखनऊ और कोलकाता के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. वहीं, रविवार को सोना-चांदी कारोबारी के सिविल लाइंस स्थित आवास के पास खड़ी एक लग्जरी कार की मैट के नीचे सोने के 12 बिस्किट बरामद हुए. एक बिस्किट का वजन एक किलो है. इनकी कीमत सात करोड़ रुपए बताई जा रही है. आयकर विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोना-चांदी कारोबारी राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स की लग्जरी कार से सोने के 12 बिस्किट बरामद हुए. इस बिस्किट की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है. इसके अलावा शनिवार को भी आयकर विभाग ने 6 किलोग्राम सोना बरामद किया था. सोना-चांदी कारोबारी के पास से इस सोने का कोई दस्तावेज नहीं मिले. आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार करोड़ों रुपये के सोने-चांदी व अन्य जेवरात के बिल कारोबारियों ने अपने नौकरों व कर्मियों के नाम से काटे हैं. इसमें कर चोरी को लेकर जमकर हेरफेर भी की गई है. आयकर विभाग की टीमें लगातार दस्तावेजों की जांच कर रही हैं. इस दौरान कई दस्तावेज संदिग्ध भी मिलें हैं जिसका कारोबारी के पास कोई ठोस रिकार्ड नहीं मिला है.
कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बाद कारोबारी राधा मोहन दास पुरुषोत्तम ज्वैलर्स के यहां आयकर विभाग की टीम द्वारा छापेमारी जारी है. अब इत्र कारोबारी के बाद चर्चा राधा मोहन दास पुरुषोत्तम ज्वैलर्स की हो रही है. इसके अलावा भी कई अन्य कारोबारी हैं जिनके यहां आयकर विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की बात कही जा रही है. आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा इस छापेमारी से व्यापारी डरे हुए हैं. सोना-चांदी के कारोबारी के अलावा, शहर के एक नामचीन बिल्डर के घर व उनके कार्यालयों पर भी आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ, कानपुर समेत कई शहरों में सर्राफा व्यापारियों के यहां आयकर का छापा