अलापुझा (केरल) : देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में एंबुलेंस की व्यवस्था कैसी है, इसका सच बताने वाला वीडियो केरल से सामने आया है.
यहां एंबुलेंस न मिलने पर एक मरीज को दोपहिया वाहन के जरिए दूसरे अस्पताल शिफ्ट किया गया. मामला पुन्नपरा के प्राथमिक उपचार केंद्र का है, जहां से मरीज को बाइक के जरिए वंदनम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
स्वयंसेवकों के अनुसार, रोगी को एक बाइक पर ले जाया गया क्योंकि कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी. रोगी की जान बचाने के लिए ऐसा किया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उपचार केंद्र में ऑक्सीजन की सुविधा नहीं थी. एफएलटीसी में कोई डॉक्टर नहीं है.
पढ़ें- कोरोना ने देश में फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4.14 लाख केस
घटना के बाद कलेक्टर ए अलेक्जेंडर ने जिला चिकित्सा अधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया.