ETV Bharat / bharat

Tripura Assembly Election 2023 : गठबंधन के सत्ता में आने पर माकपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता को बनाया जाएगा सीएम : कांग्रेस

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में वाम-कांग्रेस गठबंधन की ओर से कांग्रेस नेता अजय कुमार ने कहा है कि गठबंधन के सत्ता में आने पर माकपा का आदिवासी नेता ही मुख्यमंत्री बनेगा. बता दें कि त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को चुनाव होगा.

Tripura Assembly Election 2023
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 3:07 PM IST

अगरतला/कैलाशहर : अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के महासचिव अजय कुमार ने कहा कि अगर वाम-कांग्रेस गठबंधन त्रिपुरा के आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आता है तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) का कोई वरिष्ठ आदिवासी नेता ही राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा. त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को होने वाला चुनाव माकपा और कांग्रेस संयुक्त रूप से लड़ रहे हैं. अजय कुमार ने उनाकोटि जिले के कैलाशहर में संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर हम चुनाव के बाद सत्ता में आते हैं, तो माकपा के एक शीर्ष आदिवासी नेता व माटी पुत्र राज्य के मुख्यमंत्री होंगे.'

जितेंद्र चौधरी आदिवासी समुदाय के माकपा के शीर्ष नेताओं में से एक हैं, और त्रिपुरा में वाम-कांग्रेस गठबंधन के सत्ता में आने की स्थिति में उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. कांग्रेस महासचिव का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद के लिए वामपंथी उम्मीदवार के सवाल को टाल दिया था.

सीताराम येचुरी ने संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री पद के वामपंथी उम्मीदवार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ' इसका फैसला विधायक करेंगे. गौरतलब है कि माकपा के वयोवृद्ध नेता एवं चार बार के मुख्यमंत्री माणिक सरकार इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, जिससे युवा नेताओं के लिए पार्टी का मोर्चा संभालने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है.' वहीं शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में अंबासा में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी. कांग्रेस ने विकास के मामले में त्रिपुरा को काफी पीछे छोड़ दिया था. उन्होंने आगे कहा कि 5 साल में राज्य में तेजी से विकास हो रहा है. विकास का डबल इंजन अब रुकेगा नहीं.

अगरतला/कैलाशहर : अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के महासचिव अजय कुमार ने कहा कि अगर वाम-कांग्रेस गठबंधन त्रिपुरा के आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आता है तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) का कोई वरिष्ठ आदिवासी नेता ही राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा. त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को होने वाला चुनाव माकपा और कांग्रेस संयुक्त रूप से लड़ रहे हैं. अजय कुमार ने उनाकोटि जिले के कैलाशहर में संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर हम चुनाव के बाद सत्ता में आते हैं, तो माकपा के एक शीर्ष आदिवासी नेता व माटी पुत्र राज्य के मुख्यमंत्री होंगे.'

जितेंद्र चौधरी आदिवासी समुदाय के माकपा के शीर्ष नेताओं में से एक हैं, और त्रिपुरा में वाम-कांग्रेस गठबंधन के सत्ता में आने की स्थिति में उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. कांग्रेस महासचिव का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद के लिए वामपंथी उम्मीदवार के सवाल को टाल दिया था.

सीताराम येचुरी ने संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री पद के वामपंथी उम्मीदवार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ' इसका फैसला विधायक करेंगे. गौरतलब है कि माकपा के वयोवृद्ध नेता एवं चार बार के मुख्यमंत्री माणिक सरकार इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, जिससे युवा नेताओं के लिए पार्टी का मोर्चा संभालने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है.' वहीं शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में अंबासा में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी. कांग्रेस ने विकास के मामले में त्रिपुरा को काफी पीछे छोड़ दिया था. उन्होंने आगे कहा कि 5 साल में राज्य में तेजी से विकास हो रहा है. विकास का डबल इंजन अब रुकेगा नहीं.

ये भी पढ़ें - Tripura Assembly election 2023: त्रिपुरा में पीएम मोदी बोले- राज्य में फिर से बनेगी डबल इंजन की सरकार

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.