ETV Bharat / bharat

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व विधान परिषद सदस्य ने पार्टी छोड़ने का किया फैसला

कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष का नेता नहीं बनाये जाने से नाखुश (Unhappy over not being made the Leader of the Opposition) वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीएम इब्राहिम (Senior Congress leader CM Ibrahim) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने पार्टी और पद छोड़ने का फैसला किया है.

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 7:26 PM IST

CM Ibrahim
सीएम इब्राहिम

बेंगलुरू : कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधान परिषद सदस्य सीएम इब्राहिम (Senior Congress leader CM Ibrahim) ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया पर बार-बार निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही अपने अगले राजनीतिक कदम की घोषणा करेंगे. वैसे वह लंबे समय तक सिद्धरमैया के करीबी रहे हैं.

इब्राहिम ने कहा कि मैं खुश हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझे उस बोझ से मुक्त कर दिया जो मेरे ऊपर था, अब मैं अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हूं. मैं शीघ्र ही राज्य में अपने शुभचिंतकों से बात करूंगा. यहां अब कांग्रेस मेरे लिए बंद अध्याय है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह सिद्धरमैया की खातिर और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस से जुड़े थे. उन्होंने इस संबंध में अपने प्रयास गिनाए.

उन्होंने कहा कि बस इस व्यक्ति (सिद्धरमैया) की खातिर मैंने देवगौड़ा जैसे नेता और जनता दल को छोड़ा लेकिन उन्होंने मुझे क्या दिया? राज्य के जो लोग मुझे आशीर्वाद एवं समर्थन देते हैं, वे कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देंगे. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री इब्राहिम 2008 में कांग्रेस में शामिल हो गये थे लेकिन वह पिछले कुछ समय से पार्टी एवं सिद्धरमैया से नाखुश चल रहे थे.

यह भी पढ़ें- हामिद अंसारी के विवादास्पद बयान पर बोले शाहनवाज, भारतीय मुसलमानों को बरगलाने की कोशिश न करें

इब्राहिम ने यह फैसला तब किया जब कांग्रेस ने कल बीके हरिप्रसाद को विधान परिषद में विपक्ष का नेता नियुक्त (BK Hariprasad appointed as Leader of Opposition in Legislative Council) कर दिया. कार्यकाल पूरा होने के बाद एसआर पाटिल के सदन से सेवानिवृत हो जाने के बाद यह पद खाली हुआ था.

बेंगलुरू : कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधान परिषद सदस्य सीएम इब्राहिम (Senior Congress leader CM Ibrahim) ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया पर बार-बार निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही अपने अगले राजनीतिक कदम की घोषणा करेंगे. वैसे वह लंबे समय तक सिद्धरमैया के करीबी रहे हैं.

इब्राहिम ने कहा कि मैं खुश हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझे उस बोझ से मुक्त कर दिया जो मेरे ऊपर था, अब मैं अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हूं. मैं शीघ्र ही राज्य में अपने शुभचिंतकों से बात करूंगा. यहां अब कांग्रेस मेरे लिए बंद अध्याय है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह सिद्धरमैया की खातिर और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस से जुड़े थे. उन्होंने इस संबंध में अपने प्रयास गिनाए.

उन्होंने कहा कि बस इस व्यक्ति (सिद्धरमैया) की खातिर मैंने देवगौड़ा जैसे नेता और जनता दल को छोड़ा लेकिन उन्होंने मुझे क्या दिया? राज्य के जो लोग मुझे आशीर्वाद एवं समर्थन देते हैं, वे कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देंगे. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री इब्राहिम 2008 में कांग्रेस में शामिल हो गये थे लेकिन वह पिछले कुछ समय से पार्टी एवं सिद्धरमैया से नाखुश चल रहे थे.

यह भी पढ़ें- हामिद अंसारी के विवादास्पद बयान पर बोले शाहनवाज, भारतीय मुसलमानों को बरगलाने की कोशिश न करें

इब्राहिम ने यह फैसला तब किया जब कांग्रेस ने कल बीके हरिप्रसाद को विधान परिषद में विपक्ष का नेता नियुक्त (BK Hariprasad appointed as Leader of Opposition in Legislative Council) कर दिया. कार्यकाल पूरा होने के बाद एसआर पाटिल के सदन से सेवानिवृत हो जाने के बाद यह पद खाली हुआ था.

Last Updated : Jan 27, 2022, 7:26 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.