रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे के बाद रविवार देर शाम रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने सिंगोल पर सीएम बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा कि "लोकतंत्र से तानाशाह या लोकतंत्र से राजतंत्र, किसका हो रहा हस्तांतरण. किसका है यह प्रतीक?"
संसद भवन की तुलना ताबूत से करने पर बोले सीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद का उद्घाटन किया है. आरजेडी के एक नेता ने संसद भवन की तुलना ताबूत से की है. उस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "वह फोटो आरजेडी के नेता क्यों डाले हैं, इसके बारे में तो वही बताएंगे. लेकिन विपक्ष ने यदि मांग की थी कि राष्ट्रपति से उद्घाटन कराया जाय, इस मांग को मानते तो प्रधानमंत्री का कद बड़ा होता, उससे घटता नहीं. लेकिन जिस प्रकार से सत्ता हस्तांतरण का, सिंगोल के बारे में, जो व्यक्ति जिंदगी भर संगठन और जिंदगी भर पंडित नेहरू का विरोध कर रहे थे, आज उन्हीं का सहारा लेकर अपना बचाव करना पड़ रहा है. इससे ज्यादा हास्यास्पद और क्या हो सकता है."
सिंगोल पर सीएम बघेल का बड़ा बयान: सीएम बघेल ने कहा कि "जो वैचारिक रूप से नेहरू का लगातार विरोध कर रहे थे. आज सारे लोग टीवी में आप देख लीजिए, सब नेहरू ने जो सिंगोल दिया था, उसके बारे में बताया जा रहा है. लेकिन उस समय तो ब्रिटिश जा रहे थे और देशवासियों के हाथों सत्ता का हस्तांतरण हुआ था. आज कौन सा सत्ता का हस्तांतरण हो रहा है. क्या लोकतंत्र से तानाशाह का हस्तांतरण हो रहा है. सत्ता हस्तांतरण किसका? क्या लोकतंत्र से राजतंत्र की ओर जा रहे हैं? किसका हस्तांतरण हुआ है? किसका प्रतीक है यह? सत्ता हस्तांतरण यह किसका है? यह देश के सामने एक बड़ा सवाल है?"
"यह अंधेर नगरी चौपट राजा है": दिल्ली में खिलाड़ी प्रोटेस्ट कर रहे थे, उन्हें पुलिस द्वारा हटाये जाने पर बघेल ने कहा "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते थे. आज ना बेटी सुरक्षित है और वह बेटियां खासकर जिन्होंने विदेश की धरती में जाकर हिंदुस्तान के झंडे को फहराया और हमारे देश के लिए मेडल जीत के लाया. जिन पर हमें गर्व है, उन बेटियों को घसीट घसीट कर जेल के अंदर ठूसा जा रहा है, जो कि बेहद निंदनीय है. जिसके खिलाफ पाॅस्को एक्ट है, वह खुले में घूम रहा है. जिन्होंने आवेदन दिया, उसको जेल में डाला जा रहा है. यह अंधेर नगरी चौपट राजा है."
नीति आयोग की बैठक पर सीएम ने ये कहा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नीति आयोग की बैठक पर कहा कि "नीति आयोग की बैठक में छत्तीसगढ़ के संबंधित मुद्दों को उठाया. सेंट्रल एक्साइज में 2600 करोड़ और खाद विभाग में 1000 करोड़ रुपए कम मिले हैं, उसे देने की मांग की है." सीएम बघेल ने भारत को 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जाति जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण पर भी बैठक में जोर दिया.