उधमपुर : जम्मू और कश्मीर पुलिस ने उधमपुर जिले में छात्राओं के लिए मिशन शक्ति नामक एक महीने का आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है. इस पहल का उद्देश्य लड़कियों को सशक्त बनाना है ताकि वे किसी भी प्रतिकूल स्थिति में अपनी रक्षा कर सकें.
गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के फिजिकल एजुकेशन शिक्षक ने कहा, यह प्रशिक्षण मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है. लड़कियों को यहां प्रशिक्षित किया जा रहा है. उनके माता-पिता उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा उनके साथ नहीं हो सकते हैं इसलिए हम उन्हें आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं, ताकि वे किसी भी समस्या को संभाल सकें.
वर्तमान में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 45 छात्र प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं. इस आयोजन में उधमपुर जिले के सुदूर या दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाली लड़कियों की भी भागीदारी देखी जा रही है.
पढ़ें :- संसदीय पैनल का सुझाव, पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रशिक्षण में मौजूद एक छात्रा स्नेहा पाठक ने कहा, गांवों से यहां आने वाली लड़कियों को आत्मरक्षा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अब जब पुलिस ने इस शिविर का आयोजन किया है तो उन्हें कई मुद्दों से अवगत कराया जा रहा है.
प्रशिक्षण में मौजूद छात्राएं इस बात से खुश हैं कि अब कोई समस्या आने पर वे अपनी रक्षा कर सकेंगी.
(एएनआई)