ETV Bharat / bharat

देखिए कैसे घड़ियाल ने निगल लिया ड्रोन, गूगल सीईओ ने भी किया वीडियो ट्विट

गूगल के सीईओ (CEO) सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल यह वीडियो क्लिप काफी चौंकाने वाला है.

video
video
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 10:49 PM IST

हैदराबाद : गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई आमतौर पर अपने ट्विटर अकाउंट से Google के नवीनतम उत्पादों के अपडेट, त्योहारों पर शुभकामनाओं आदि के ट्वीट करते हैं. लेकिन बुधवार को सुंदर पिचाई ने कुछ ऐसा शेयर किया, जिसने यूजर्स को चौंका दिया.

दरअसल सुंदर पिचाई ने अपने कई फॉलोअर्स को उस वक्त चौंका दिया जब उन्होंने एक घड़ियाल (Alligator) का वीडियो रीट्वीट किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे घड़ियाल के मुंह से धुंआ कुछ निकल रहा है. वीडियो के मुताबिक फ्लोरिडा में घड़ियाल ने ड्रोन को पकड़ लिया. ये घड़ियाल ड्रोन को मुंह में ले लेता है और फिर उसके बाद उसके मुंह से धुंआ निकलने लगता है. इस घटना की एक क्लिप को ट्विटर पर क्रिस एंडरसन के अकाउंट से शेयर की गई है.

यह भी पढे़ं-गली में मगरमच्छ को घूमता देख उड़ गए लोगों के होश

वीडियो में घड़ियाल को छोटे ड्रोन के चारों ओर अपने जबड़े फैलाए घूमते हुए दिखाया गया है. लेकिन पलक झपकते वो इसे अपने जबड़े से पकड़ लेता है. दावा किया गया कि ड्रोन डिवाइस के जलने की वजह उसके मुंह से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. ड्रोन से घड़ियाल का क्लोज-अप शॉट लेने की कोशिश की जा गई है.

हैदराबाद : गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई आमतौर पर अपने ट्विटर अकाउंट से Google के नवीनतम उत्पादों के अपडेट, त्योहारों पर शुभकामनाओं आदि के ट्वीट करते हैं. लेकिन बुधवार को सुंदर पिचाई ने कुछ ऐसा शेयर किया, जिसने यूजर्स को चौंका दिया.

दरअसल सुंदर पिचाई ने अपने कई फॉलोअर्स को उस वक्त चौंका दिया जब उन्होंने एक घड़ियाल (Alligator) का वीडियो रीट्वीट किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे घड़ियाल के मुंह से धुंआ कुछ निकल रहा है. वीडियो के मुताबिक फ्लोरिडा में घड़ियाल ने ड्रोन को पकड़ लिया. ये घड़ियाल ड्रोन को मुंह में ले लेता है और फिर उसके बाद उसके मुंह से धुंआ निकलने लगता है. इस घटना की एक क्लिप को ट्विटर पर क्रिस एंडरसन के अकाउंट से शेयर की गई है.

यह भी पढे़ं-गली में मगरमच्छ को घूमता देख उड़ गए लोगों के होश

वीडियो में घड़ियाल को छोटे ड्रोन के चारों ओर अपने जबड़े फैलाए घूमते हुए दिखाया गया है. लेकिन पलक झपकते वो इसे अपने जबड़े से पकड़ लेता है. दावा किया गया कि ड्रोन डिवाइस के जलने की वजह उसके मुंह से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. ड्रोन से घड़ियाल का क्लोज-अप शॉट लेने की कोशिश की जा गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.