उज्जैन। 1 अप्रैल को देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के उज्जैन दौरे के बीच उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. शनिवार को उन्होंने उज्जैन में बाबा महाकाल का दर्शन लाभ लिया, श्री महाकाल लोक निहारा, माता हरिसिद्धि व बाबा कालभैरव के भी दर्शन किए. अजीत डोभाल बाबा महाकाल के दर्शन कर श्री महाकाल लोक निहार रहे थे तब उनके ऊपर एक ड्रोन उड़ रहा था. ड्रोन उड़ता देख मीडिया कर्मियों ने पुलिस से पूछा ये किसका ड्रोन उड़ रहा है तो पुलिस महकमे के पास जवाब था हमारा नहीं है. अगले ही दिन रविवार को बड़ी लापरवाही के बाद ड्रोन उड़ाने वाले युवक को रातों रात ढूंढ कर उसके खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है.
आईजी के साथ थे डोभाल: जब श्री महाकाल महालोक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद थे तब अजीत डोभाल की सिक्योरिटी के साथ-साथ अधिकारी भी मौजूद थे बावजूद उसके एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ड्रोन उड़ाना ये कई सवाल खड़े करता है. घटना मोबाइल वीडियो में कैद हुई है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. एएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि 1 अप्रैल रात 10 बजे आरोपी बिना अनुमति के श्री महाकाल लोक में ड्रोन कैमरा उड़ा रहा था. जिसके विरुद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है.
महाकाल मंदिर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें |
कौन है आरोपी जानिए: उज्जैन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक के सवाल पर जब एसपी सचिन शर्मा बताया कि धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है. एएसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी है बाबा महाकाल के दर्शन को आया था और बिना अनुमति के ड्रोन से वीडियो बना रहा था. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी का नाम सरियश कुमार है जो कि उत्तप्रदेश के नोएडा का निवासी है जिससे ड्रोन भी जब्ती में लिया गया है.