अहमदाबाद: वस्त्रापुर झील इलाके में एक सुरक्षाकर्मी की बेहरहमी से हत्या कर दी गई. सात फरवरी को हुई ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोप को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नेपाल का रहने वाला रामजतन मुखिया है, जिसने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने पीने का पानी मांगा था, मना करने पर गुस्से में हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक नेपाल के रहने वाले 20 साल के रामजतन मुखिया को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह वस्त्रापुर झील पर गया था और पीने के पानी को लेकर सुरक्षा गार्ड लालाभाई संगाड़ा (30) से उसकी कहासुनी हो गई थी. आवेश में आकर उसने यह हत्या की है.
पुलिस के मुताबिक लालाभाई सांगाड़ा 7 फरवरी को वस्त्रापुर झील में एडवेंचर पार्क के पीछे पुरानी बोटिंग टिकट खिड़की के पास एक खाट पर सो रहा था. इसी दौरान आरोपी रामजतन मुखिया वहां आया और उससे पीने का पानी मांगा. लालाभाई संगाड़ा ने मना कर दिया तो उसने गुस्से में हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी. सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा है कि जिस दौरान हत्या हुई कुछ लोग उस ओर आ रहे थे, लेकिन वह वारदात होते देख उसे बचाने के बजाय वहां से भाग खड़े हुए.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से अहमदाबाद नगर निगम के ठेके पर प्राइड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रिटर्निंग वाल का निर्माण कर रही थी. मृतक लालाभाई सांगाड़ा दाहोद से मजदूरी करने अहमदाबाद आया था. हालांकि मृतक का साला यहां काम करने वाला था, लेकिन उसे अचानक गांव जाना हुआ तो, उसने अपनी नौकरी जीजा को दे दी थी.
इस पूरे मामले में पुलिस ने एफएसएल की मदद से जांच की तो पता चला कि मृतक की मौत शरीर पर 11 जख्मों के कारण हुई है. हालांकि इस पूरे मामले में आसपास के लोग हत्या की घटना को देख भागते नजर आए. अगर आसपास के लोगों ने किसी तरह आरोपी को भगाने की कोशिश की होती तो हत्या नहीं होती.
आरोपी के बारे में पुलिस ने बताया कि वह एक साल पहले अहमदाबाद के एक होटल में मजदूरी करने आया था. फिर उसे वस्त्रापुर इलाके में एक पिज्जा की दुकान में नौकरी मिल गई. हालांकि यह बात भी सामने आई है कि वह अपने उग्र स्वभाव के कारण किसी पर भी हमला कर देता है.
पढ़ें- बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या, बेटी का वीडियो वायरल करने पर युवक का किया था विरोध